
Top Smartphone Under Rs 10000: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिसके फीचर्स धांसू तो हो ही साथ में बजट में भी हो तो बाजार में कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है. हम आपको उनमें से 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको खरीदना आपके लिए सही रहेगा. ये स्मार्टफोन अपने बजट प्राइस और बेहतरीन फीचर्स के लिए लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. तो चलिए सबसे पहले शुरू करते हैं रियलमी ब्रांड के Realme Narzo 30A से. रियलमी भारतीय बाजार में यूजरों के बीच काफी लोकप्रिय ब्रांड है. ऐसे में हम आपको इस फोन की कीमत तो बताएंगे ही साथ ही फोन के सभी फीचर्स के बारे में भी बताएंगे.
Realme Narzo 30A
सबसे पहले बात इस फोन के डिस्प्ले की. इस फोन में आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. साइड में दो नैनो सिम और एक स्टोरेज के लिए स्लॉट मिलेगा. बैकअप ज्यादा चले इसलिए फोन में 6000mah की बैटरी दी गई है. साथ ही आप फोन को जल्दी चार्ज कर पाएं इसलिए 18W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस फोन को आप (3GB+32GB) और (4GB+64GB) के वेरिएंट में खरीद सकते हैं. अगर आप इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं. अब बात फोन में कैमरा की. इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. यह फोन 2 कलर एक लेजर ब्लैक और दूसरा लेजर ब्लू में मिलेगा. इसकी कीमत अमेजन पर 8,999 रुपए है.
Realme C25
इस फोन में भी आपको 6.5 इंच डिस्प्ले मिलेगा. प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलेगी. रियलमी के इस फोन में भी 6000mah की बैटरी दी गई है, जो आपको बार बार फोन चार्ज करने के झंझट से दूर रखेगी. यह फोन 4 कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा भी आपको रियर में देखने को मिलेगा. अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन को खरीदने के लिए आपको 9,999 रुपए खर्च करने होंगे.
Motorola Moto E40
अगर आप मोटोरोला ब्रांड की तरफ जाना चाहते हैं तो आपके लिए Motorola Moto E40 बेहतर ऑप्शन रहेगा. इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. Unisoc T700 प्रोसेसर के साथ यह फोन 4GB रैम +64GB स्टोरेज के साथ आता है. एसडी कार्ड के जरिए आप इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन को पॉपुलर इसका कैमरा बना रहा है. इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके साथ आपको रियर में 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो 5000mah की बैटरी दी गई है. यह आपको 9,999 में मिलेगा.
Infinix Smart 5A
अगर आप बड़ी स्क्रीन चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए सही है. साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है. इसको खरीदने के लिए आपको मात्र 7,199 रुपये खर्च करने होंगे. इस फोन में आपको 6.52 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. रियर और फ्रंट कैमरा दोनों 8-8 मेगापिक्सल का है. फोन में 5000mah की बैटरी दी गई है. हालांकि रैम और स्टोरेज से आपको समझौता करना पर सकता है. इस फोन में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलेगी.
Micromax In 1b
माइक्रोमैक्स ब्रांड का Micromax In 1b फोन भी एक बजट फोन है. बात अगर इसके फीचर्स की करें तो यह फोन 6.52 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio G-35 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में आपको 13+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. अब बात कर लेते हैं इसके कीमत की. इसको आप फ्लिपकार्ट से 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं.