
कोई भी फोन खरीदने से पहले ऐसा कौन सा फीचर है जिस पर आप सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं. शायद हम और आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब कैमरा हो. जी हां आम लोग जिन्हें फोन के अन्य फीचर्स से ज्यादा मतलब नहीं होतो वो कैमरे पर ही ज्यादा फोकस करते हैं क्योंकि कुल मिलाकर सेल्फी तो खींचनी ही है. हम सभी को ऐसे स्मार्टफोन चाहिए जिनके फ्रंट और बैक कैमरा बिल्कुल धांसू हो ताकि हम बेहतरीन सेल्फी खींच सकें.
हालांकि अगर आप भी बजट फ्रेंडली कीमत में कोई बढ़िया स्मार्ट फोन ढूंढ़ रहे हैं तो आज आपकी खोज यहां पूरी हो जाएगी. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जो 10 हजार से भी कम कीमत के हैं औऱ उनकी कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है. इस लिस्ट में शामिल सभी स्मार्टफोन बेहतरीन ब्रांड के हैं और अच्छे कैमरे के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स देते हैं. इनकी मदद से आप अपने सेल्फी लेने के शौक को थोड़ा और ऊपर ले जा सकते हैं.
Smartphones | Price in India |
Redmi 8A | ₹9,790.00 |
Samsung Galaxy M02 | ₹7,990.00 |
Vivo Y91 1816 | ₹9,600.00 |
OPPO A16e | ₹9,990.00 |
सैमसंग गैलेक्सी M02
सैमसंग का यह स्मार्टफोन दो RAM वैरिएंट, 2 जीबी और 3 जीबी में आता है. इसकी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है और यह चार कलर वेरिएंट- ब्लू, ब्लैक, ग्रे और रेड में उपलब्ध है. इसका बैक कैमरा 13MP (F1.9) + 2MP (F2.4)का है जबकि फ्रंट कैमरा 5MP(F2.0)का है.
रेडमी 8ए
Redmi का यह स्मार्टफोन एक शानदार डिवाइस है जो अच्छे स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है. इस फोन में आपको 2 जीबी रैम और डेटा स्टोर करने के लिए 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलती है. इसके अलावा, यह Android Pie v9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसका बैक कैमरा 13+2 एमपी डुअल रियर एआई कैमरा फेज़-डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का है.
वीवो वाई91 1816
वीवो का यह स्मार्टफोन ओशियन ब्लू कलर में आता है. इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी स्टोरेज क्षमता है. फोन देखने में काफी हल्का और आकर्षक है. यह Android v8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है वहीं 3MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा है.
ओप्पो ए16ई
ओप्पो का यह स्मार्टफोन दो स्टाइल वेरिएंट में आता है. पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ और दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज क्षमता के साथ. फोन की बॉडी स्टाइलिश और स्लीक दिखती है. यह कैरी करने में हल्का है और Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है.