scorecardresearch

BMW ने लॉन्च किया X4 Silver Shadow Edition, मात्र 6.6 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

BMW ने भारतीय बाजार में एक महीने पहले ही X4 के लिए एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट पेश की थी जो पूरी तरह से ब्लैक शैडो एडिशन में उपलब्ध थी. अब, बवेरियन लक्जरी कार निर्माता ने एसयूवी कूप के लिए एक नया मॉडल लॉन्च किया है जिसे 'सिल्वर शैडो एडिशन' कहा जा रहा है.

BMW Silver edition BMW Silver edition
हाइलाइट्स
  • शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग

  • 71.90 लाख होगी कार की कीमत

BMW ने भारतीय बाजार में एक महीने पहले ही X4 के लिए एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट पेश की थी जो पूरी तरह से ब्लैक शैडो एडिशन में उपलब्ध थी. अब, बवेरियन लक्जरी कार निर्माता ने एसयूवी कूप के लिए एक नया  मॉडल लॉन्च किया है जिसे 'सिल्वर शैडो एडिशन' कहा जा रहा है. इसकी कीमत 71.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू प्लांट में बना ये नया एक्सक्यूसिव एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्पों के साथ आता है.

क्या है कार की खासियत?
इस कार में स्टैंडर्ड बीएमडब्ल्यू के मुकाबले कई सारे बदलाव किए गए हैं. इस कार का मुकाबला मर्सडीज और ऑडी जैसी कारों से होगा. BMW X4 Silver Shadow Edition कार तीन कलर ऑप्शन में आएगी जोकि कार्बन ब्लैक, फिटोनिक ब्लू और अल्पाइन वाइट हैं. कार में स्लीड हेडलैंप दिए गए हैं. इसके अलावा एलईडी टेललैंप का इस्तेमाल भी किया गया है. इसके बैक साइट पर एक ऑटोमैटिक टेल गेट भी है. लाल पेंट वाले रेड कैलीपर्स इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं. BMW X4 Silver Edition को कंपनी ने दो ट्रिम्स में पेश किया है, जो एक्स ड्राइव 30 आई और एक्स ड्राइव 30 डी है. इसकी कीमत क्रमशः 71.90 लाख और 73.90 लाख रुपये है. कार को भारत के चेन्नई प्लांट में तैयार किया जाएगा.

शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग
यह गाड़ी मात्र 6.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट में 252hp की पॉवर वाला दो लीटर का इंजन है. वहीं डीजल ऑप्शन में 256 hp वाला 3 लीटर इंजन है. ये गाड़ी 5.8 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी ने आज से ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग चालू कर दी है. आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: