BYD Super E-Platform
BYD Super E-Platform इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी चीनी मल्टीनेशनल कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने एक नए चार्जिंग प्लेटफॉर्म का ऐलान किया है. इसके जरिए गाड़ी की बैटरी को सिर्फ 5 मिनट पूरी तरह से चार्ज किया जा सकेगा. इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों का फ्यूचर बदल जाएगा. लेकिन क्या इसे मौजूद परिस्थितियों में भारत में लागू किया जा सकता है? चलिए आपको बताते हैं कि अभी के हालात में भारत में इसको लागू करना क्यों मुश्किल है?
5 मिनट में चार्ज होगी बैटरी-
BYD कंपनी का दावा है कि ये चार्जिंग प्लेटफॉर्म 5 मिनट में गाड़ी की बैटरी फुल चार्ज कर देगा. इससे इतनी बैटरी चार्ज हो जाएगी कि गाड़ी करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी. इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
1000 वोल्ट की स्पीड से काम करेगा नया प्लेटफॉर्म-
BYD का नया सुपर ई प्लेटफॉर्म 1000 kW तक की अल्ट्रा हाई फास्ट चार्जिंग स्पीड की क्षमता रखता है, जिससे चार्जिंग में लगने वाला वक्त काफी कम हो जाएगा. चीन में इस फास्ट चार्जिंग प्लेटफॉर्म का फायदा आसानी से उठाया जा सकता है. लेकिन भारत में अभी इसकी संभावना नहीं दिख रही है.
भारत में क्या है चार्जिंग टाइम-
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चार्जिंग टाइम काफी ज्यादा है. भारत में मौजूदा समय में चार्जिंग प्लेटफॉर्म से इलेक्ट्रिक गाड़ियों चार्ज होने में 12 घंटे तक का भी वक्त लग जाता है. बैटरी चार्ज होने में इतना टाइम लगना बहुत बड़ी समस्या है. BYD के नए चार्जिंग प्लेटफॉर्म से भारत में भी चार्जिंग की समस्या खत्म हो सकती है. लेकिन भारत में मौजूद चार्जिंग प्लेटफॉर्म की क्षमता को लेकर इसपर सवाल उठ रहे हैं.
भारत में क्या है पेंच-
भारत में गाड़ियों की बैटरी चार्ज में रातभर का भी समय लग जाता है. क्योंकि यहां पब्लिक डीसी फास्ट चार्जर का चार्जिंग आउटपुट 50kW से 120kW के बीच होता है. जिससे बैटरी चार्ज करने में काफी समय लगता है. चार्जिंग में 2-3 घंटे का समय लगना तो आम बात है. BYD का 5 मिनट वाला दावा भारत में लागू होना मुश्किल है, क्योंकि भारत का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बैटरी क्षमता इस स्पीड को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: