scorecardresearch

Car Launching in April 2023: एमजी कॉमेट से लेकर लैंबॉर्गिनी तक... अप्रैल में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में जानिए

Upcoming Cars in April 2023: अप्रैल में कई कारें लॉन्च होने वाली हैं. एमजी कॉमेट, लैंबॉर्गिनी उरुस एस, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और लेक्सस आरएक्स इसमें शामिल हैं.

अप्रैल में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में जानिए (Photo/Twitter) अप्रैल में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में जानिए (Photo/Twitter)

कार के शौकीनों के लिए अप्रैल बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. इस महीने में कई कंपनियां अपनी कारों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इनमें एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली कारें शामिल हैं. चलिए अप्रैल महीन में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताते हैं.

लैंबॉर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S)-
कार निर्माता कंपनी लैंबॉर्गिनी भारत में अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है. लैंबॉर्गिनी उरुस एस को भारत में 13 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. आपको बता दें कि सितंबर 2022 में ही इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.22 करोड़ रुपए है. उरुस लैंबॉर्गिनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. लग्जरी एसयूवी में नए डिजाइन के साथ 21 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं. व्हील का साइज 23 इंच तक हो सकता है.

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)-
मारुति की ओर से सुजुकी फ्रोंक्स को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है. ये कार बलेनो पर आधारित एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है. यह 1.0 लीटर, तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन के साथ दिखाई देगा. फ्रोंक्स की कीमत 7 लाख से 11 लाख रुपए तक हो सकती है.

लेक्सस आरएक्स (Lexus RX)-
जापान की लग्जरी कार कंपनी लेक्सस अप्रैल में भारत में नई कार लॉन्च कर सकती है. इसे लेक्सस आरएक्स नाम दिया गया है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. लेकिन अब तक इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी आरएक्स एसयूवी को दो वेरिएंट 350 एच और 500 एच में ला रही है. दोनों गाड़ियां हाइब्रिड इलेक्ट्रिक हैं. 500 एच को परफॉर्मेंस के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है.

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV)-
एमजी मोटर की एमजी कॉमेट अगले महीने अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी लॉन्चिंग अप्रैल के अंत में हो सकती है. एमजी कॉमेट चीनी ईवी मॉडल एमजी एयर पर बेस्ड है. ये कार एमजी मोटर की दूसरी ईवी कार होगी. एमजी कॉमेट भारत में लॉन्च होने वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी. इस कार की बैटरी पैक की क्षमता 20 kWh के आसपास हो सकती है. जबकि सिंगल चार्ज में ड्राइविंग रेंज 250 से 300 किलोमीटर तक हो सकती है.

मर्सिडीज एएमजी GT 63 S E परफॉर्मेंस (Mercedes-AMG GT 63 S E Performance)-
मर्सिडीज एएमजी अप्रैल में भारत में अपना पहला प्लग इन हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने जा रहा है. एएमजी पीएचईवी को 11 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया जाएगा. कार 4.0 लीटर वी8 बिटर्बो इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर संचालित है. यह कार फिलहाल सबसे पावरफुल एएमजी कार है. इस कार को 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकंड का वक्त लगता है.

ये भी पढ़ें: