scorecardresearch

Fixed deposit fraud: एक मैसेज, दो OTP और उड़ गए 8 लाख रुपये, फिक्स्ड डिपॉजिट से महिला के साथ हुई ठगी

चंडीगढ़ के सेक्टर 39-बी की रहने वाली शुक्ला महाजन के फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से 8 लाख रुपये की भारी रकम ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए निकाल ली गई. यह घटना न केवल हैरान करने वाली है बल्कि इस बात की तरफ इशारा भी करती है कि कैसे आपकी थोड़ी सी लापरवाही सालों की बचत को मिनटों में खत्म कर सकती है.

Cyber Fraud Cyber Fraud
हाइलाइट्स
  • फिक्स्ड डिपॉजिट से 8 लाख रुपये निकले

  • साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?

साइबर फ्रॉड लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अगर आप सोचते होंगे कि अकाउंट की जगह फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे सेफ होंगे तो आप गलत हैं. अब फिक्स्ड डिपॉजिट किए गए पैसे भी सुरक्षित नहीं हैं.

फिक्स्ड डिपॉजिट से 8 लाख रुपये निकले
चंडीगढ़ के सेक्टर 39-बी की रहने वाली शुक्ला महाजन के फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से 8 लाख रुपये की भारी रकम ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए निकाल ली गई. यह घटना न केवल हैरान करने वाली है बल्कि इस बात की तरफ इशारा भी करती है कि कैसे आपकी थोड़ी सी लापरवाही सालों की बचत को मिनटों में खत्म कर सकती है.

कैसे हुआ फ्रॉड?
28 फरवरी 2025 को शुक्ला महाजन के मोबाइल पर एक अननोन नंबर से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उनके बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये डेबिट हो गए हैं. पहले तो उन्होंने इसे गलती समझ कर नजरअंदाज कर दिया. लेकिन कुछ ही समय में दो और OTP मैसेज आए, जिसमें 2-2 लाख डेबिट होने की जानकारी थी. उनके फिक्स्ड डिपॉजिट से 8 लाख निकल चुके थे, ये FD 2026 में मैच्योर होने वाली थी.

शुक्ला अपने पति के साथ बैंक गईं और अपना अकाउंट फ्रीज करवाया. इसके बाद शुक्ला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सम्बंधित ख़बरें

साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?
अनजान नंबर से आए OTP या मैसेज को नजरअंदाज करें, और तुरंत बैंक से संपर्क करें.

अपने मोबाइल और बैंक डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें.

सभी बैंकिंग ऐप्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन रखें.

फिशिंग लिंक या संदिग्ध वेबसाइट्स पर क्लिक न करें.

साइबर अपराधों की शिकायत के लिए भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करें.