scorecardresearch

ChatGPT Prompts for Interviews: मनचाही कंपनी में लगेगी नौकरी, इस्तेमाल करें चैटजीपीटी के ये 10 प्रॉम्प्ट

इंटरव्यू की तैयारी अब अकेले बैठकर घबराने का खेल नहीं है. सही प्रॉम्प्ट्स से चैटजीपीटी आपका पर्सनल कोच, इंटरव्यूअर और करियर एडवाइजर बन सकता है. आप चाहें तो इन्हें कस्टमाइज़ करके अपने हिसाब से और बेहतर बना सकते हैं.

ChatGPT ChatGPT

आज के ज़माने में इंटरव्यू की तैयारी केवल किताबों और नोट्स तक सीमित नहीं है. चैटजीपीटी जैसे एआई टूल्स आपकी तैयारी को और आसान व प्रभावी बना सकते हैं. सही प्रॉम्प्ट डालकर आप मॉक इंटरव्यू कर सकते हैं, रिज्यूमे सुधार सकते हैं और अपना कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते हैं. हाल ही में लॉन्च हुआ जीपीटी-5 किसी भी जॉब इंटरव्यू की तैयारी के लिए आपकी बखूबी मदद कर सकता है. आइए जानते हैं 10 ऐसे बेहतरीन प्रॉम्प्ट जिन्हें आप सीधे चैटजीपीटी में लिखकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

1. मॉक इंटरव्यू प्रॉम्प्ट 
प्रॉम्प्ट : (जॉब टाइटल) के रोल के लिए इंटरव्यू बनकर बात करो. मुझसे 10 मुश्किल और आमतौर पर किए जाने वाले सवाल एक-एक करके पूछो.
(Act as an interviewer for the role of [Job Title]. Ask me 10 common and tough interview questions one by one.)

यह प्रॉम्प्ट डालने के बाद चैटजीपीटी आपको असली इंटरव्यू जैसा महसूस करवाएगा. इस तरह आप खुद को असली इंटरव्यू के लिए तैयार कर सकेंगे. ध्यान रहे कि आप प्रॉम्प्ट में 'एक-एक करके' सवाल पूछने के लिए कहें, ताकि जब आप जवाब दें तो चैटजीपीटी आपके जवाब के हिसाब से अपना अगला सवाल भी तैयार कर सके, और आपके हर जवाब पर फीडबैक भी दे सके.


2. रिज्यूमे सुधार प्रॉम्प्ट 
प्रॉम्प्ट : यह मेरा रिज़्यूमे है. इसकी ऐसी खामियों/कमज़ोरियां बताओ जो रिक्रूटर को नापसंद आ सकती हैं और सुधार से जुड़े सुझाव दो.
(Here is my resume. Suggest improvements and highlight weak areas that may not impress recruiters.)

ऐसा लिखकर आप चैटजीपीटी में अपना रिज़्यूमे पेस्ट कर दें. यह एआई मॉडल आपके रिज़्यूमे को स्कैन करेगा और उसमें मौजूद कमियां पॉइंट आउट कर देगा. आप चाहें तो चैटजीपीटी से उसे दोबारा फॉर्मैट करने के लिए भी कह सकते हैं. यह एआई मॉडल सबसे लोकप्रिय फॉर्मैट में आपका रिज़्यूमे तैयार कर सकता है.

3. स्ट्रेंथ और वीकनेस प्रॉम्प्ट 
प्रॉम्प्ट : मैं एक इंटरव्यू की तैयारी कर रहा हूं. प्लीज़ पांच विशिष्ट खूबियों और पांच कमज़ोरियों के बारे में बताएं जिन्हें मैं उदाहरण के साथ पेश कर सकूं.
(I am preparing for an interview. Suggest 5 unique strengths and 5 weaknesses I can present, along with examples to justify them.)

अक्सर इंटरव्यू में पूछा जाता है कि आपकी खूबियां और कमज़ोरियां क्या हैं. अपना खूबियां तो हर कोई जानता है लेकिन कमज़ोरियां? यह बताने में कई बार लोग हिचकिचा जाते हैं. आप इस प्रॉम्प्ट के इस्तेमाल से उस सवाल के जवाब के लिए तैयार रह सकते हैं. 

4. टेक्निकल तैयारी प्रॉम्प्ट 
प्रॉम्प्ट : [आपकी फील्ड] के जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 20 सबसे अहम टेकनिकल सवालों की लिस्ट दो, जवाबों के साथ.
(List the 20 most important technical questions asked in \[Your Field] job interviews, along with sample answers.)

इससे आपको अपने डोमेन से जुड़े सवालों की पूरी झलक मिल जाएगी. आप इन्हीं सवालों को आधार बनाकर इंटरव्यू के टेक्निकल हिस्से की तैयारी कर सकते हैं.

5. HR के सवाल प्रॉम्प्ट 
प्रॉम्प्ट : मुझे एक नए/अनुभवी उम्मीदवार के इंटरव्यू के लिए प्रभावशाली जवाबों के साथ एचआर की ओर से होने वाले 15 सवाल बताएं. 
(Give me the top 15 HR interview questions with impressive sample answers for a fresher/experienced candidate.)

ह्यूमन रिसोर्सेज़ मैनेजर (HR Manager) के सवाल मुश्किल हो सकते हैं.. चैटजीपीटी आपको पॉलिश्ड जवाब देगा. 

6. बॉडी लैंग्वेज और टिप्स प्रॉम्प्ट 
प्रॉम्प्ट : इंटरव्यू में कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव दिखने के लिए मुझे 10 बॉडी लैंग्वेज टिप्स दो.
(Give me 10 body language tips to appear confident and positive in an interview.)

एक इंटरव्यू में सिर्फ आपे जवाब ही नहीं बल्कि आपकी बॉडी लैंग्वेज भी बहुत मायने रखती है. ऐसे में ये टिप्स आपको इंटरव्यू से पहले अपने कॉन्फिडेंस पर काम करने का मौका दे सकती हैं.

7. “Tell Me About Yourself” 
प्रॉम्प्ट : इस बैकग्राउंड के आधार पर मेरे लिए दो मिनट का परिचय लिखें. यह प्रोफेशनल भी होना चाहिए और आकर्षक भी. 
(Write a 2-minute self-introduction for me based on this background. Keep it professional but engaging.)

लगभग हर इंटरव्यू में यह सवाल किया जाता है. लेकिन इसका जवाब क्या देना सही होगा? इस प्रॉम्प्ट के साथ आप अपनी जानकारी चैटजीपीटी को दे दें. वह आपके लिए एक मज़ेदार सा इंट्रो तैयार कर देगा जिसके बाद आप किसी भी इंटरव्यू के सबसे आम सवाल के लिए तैयार हो जाएंगे.

8. कंपनी रिसर्च प्रॉम्प्ट 
प्रॉम्प्ट : इंटरव्यू की तैयारी के लिए [कंपनी का नाम] की कंपनी प्रोफ़ाइल, मिशन और उससे जुड़ी लेटेस्ट खबरों की जानकारी दें.
(Summarize the company profile, mission, and latest news of [Company's name] for interview preparation.)

इससे आप कंपनी के बारे में अपडेटेड रहेंगे और इंटरव्यू में इंप्रेस कर पाएंगे.

9. Salary Negotiation प्रॉम्प्ट
प्रॉम्प्ट : नौकरी के इंटरव्यू के दौरान ज्यादा सैलरी पर बातचीत करने के लिए मुझे रणनीतियां और जवाब दीजिए. 
(Give me strategies and sample responses for negotiating a higher salary during a job interview.)

इंटरव्यू के सभी मरहले पूरे हो जाने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी होती है सैलरी. ज्यादातर उम्मीदवार सैलरी पर अटक जाते हैं लेकिन यह प्रॉम्प्ट आपकी मदद करेगा.

इंटरव्यू की तैयारी अब अकेले बैठकर घबराने का खेल नहीं है. सही प्रॉम्प्ट्स से चैटजीपीटी आपका पर्सनल कोच, इंटरव्यूअर और करियर एडवाइजर बन सकता है. आप चाहें तो इन्हें कस्टमाइज़ करके अपने हिसाब से और बेहतर बना सकते हैं.