China's Maglev Train
China's Maglev Train चीन ने एक एड्वांस्ड मैग्लेव (Maglev) ट्रेन विकसित की है, जिसकी स्पीड की तुलना दूसरी ट्रेनों या गाड़ी से नहीं बल्कि विमान से की जा रही है. क्योंकि यह ट्रेन विमान की तुलना में तेज़ गति से यात्रा करने में सक्षम है.
साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन 600 किलोमीटर प्रति घंटा (km/h) तक पहुंच सकती है, जो ज्यादातर कमर्शियल पैसेंजर एयरोप्लेन्स की क्रूज़िंग स्पीड से कहीं ज्यादा है. इस ट्रेन को China Railway Rolling Stock Corporation (CRRC) ने बनाया है.
मैग्लेव ट्रेन की क्या हैं प्रमुख विशेषताएं
नहीं हैं इस ट्रेन में पहिए:
सुपरकंडक्टिंग तकनीक:
वैक्यूम टनल में ट्रायल:
ऑटोमैटिक संचालन:
डिज़ाइन और आराम:
फैसिलिटीज:
शहरों के बीच दूरी होगी कम
इस ट्रेन को चीन के प्रमुख शहरों के बीच इस्तेमाल में लाने की योजना है, जैसे बीजिंग और शंघाई के बीच ट्रेवल टाइम लगभग ,साढ़े पांच घंटे है जो इस ट्रेन से मात्र डेढ़-दो घंटा रह जाएगा. यह ट्रेन दुनिया की सबसे तेज़ ज़मीन पर चलने वाली ट्रेन है.
2003 में शुरू हुई थी मैग्लेव लाइन
चीन का हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पिछले कुछ सालों में काफी फैला है. साल 2024 के अंत तक 48,000 किमी ट्रैक के साथ दुनिया का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बन गया है. देश के रेलवे ऑपरेटर का लक्ष्य इस साल 50,000 किमी से अधिक ट्रैक बनाना है.