
पिछले कुछ सालों में स्मार्टवॉच का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. सभी स्मार्टवॉच में मिलने वाले ढेरों फीचर्स का मकसद आपको आपकी सेहत के प्रति अपडेट रखना है ताकि आप उसके हिसाब से अपनी सेहत का ध्यान रख सकें. अब टेक कंपनी Citizen ने एक ऐसी स्मार्टवॉच लॉन्च किया है, जिसे पहनने वाली की सेहत को दुरुस्त रखने में मदद करेगी. Citizen ने इस स्मार्टवॉच को NASA और IBM Watson की न्यूरल नेटवर्क टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
सिटीजन के नए स्मार्टवॉच का नाम Citizen CZ Smart है. इस स्मार्टवॉच में स्लीपिंग पैटर्न्स, थकान और सेहत को मॉनिटर करने का फीचर के साथ आता है. जिसकी मदद से ये स्मार्टवॉच थकान से छुटकारा दिलाने के लिए एक्टिविटी पैटर्न्स और सोने के वक्त से जुड़ा डाटा जुटाएगी. जिससे इसे पहनने वाली की सेहत बेहतर रहे. Citizen की इस स्मार्टवॉच में NASA की बेहद खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. वहीं कंपनी के स्मार्टवॉच में NASA के Psychomotor Vigilance Task Test (PVT+) पर आधारित कुछ गेमिफाइड टेस्ट्स भी मिलते है. जिनका इस्तेमाल अंतरिक्ष यात्रियों के दिमाग को परखने में किया जाता है.
Citizen CZ Smart के फीचर्स
Citizen की नई स्मार्टवॉच को 1.3 इंच की गोल टच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है. जिसका डायल साइज 41mm और 44mm है. Citizen CZ Smart में हार्ट रेट और SpO2 सेंसर के अलावा जायरोस्कोप, बैरोमीटर और एक्सेलेरोमीटर जैसे फीचर्स दिए हुए है. वहीं यह गूगल के WearOS के साथ दिया हुआ है. जिसके चलते इसमें कई बिल्ट-इन ऐप्स भी आपको मिलेंगे. Citizen CZ Smart Snapdragon Wear4100+ चिपसेट के साथ आती है और इस स्मार्टवॉच में 5GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा. इस स्मार्टवॉच को सिंगल चार्ज करने के बाद करीब 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्मार्टवॉच की कीमत
Citizen CZ Smart को अमेरिकी मार्केट में मार्च में और ग्लोबल मार्केट में इसके बाद बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. इस स्मार्टवॉच की कीमत करीब कीमत 350 डॉलर (करीब 28,800 रुपये) है. इसे आप CZ Smart YouQ ऐप से अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से फोन में Citizen CZ Smart को कनेक्ट करने के बाद एनर्जी स्कोर Android और iOS डिवाइसेज में भी मॉनिटर कर पाएंगे.