 Gorilla Glass Victus 2
 Gorilla Glass Victus 2  Gorilla Glass Victus 2
 Gorilla Glass Victus 2 स्मार्टफोन और दूसरी डिवाइस के लिए गोरिल्ला ग्लास पर हम सभी काफी भरोसा करते हैं कि वह कितना भी गिर जाए, लेकिन उसपर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब गोरिल्ला ग्लास बनाने वाली कंपनी कॉर्निंग ने ग्लास के अपने नए मॉडल को पेश किया है. जिसका नाम गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 (Corning Gorilla Glass Victus 2) है. इस ग्लास को लेकर कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि कंक्रीट जैसी खुरदरी जगह पर गिरने पर भी उसमें कोई खरोंच तक नहीं आएगा. साथ ही ओरिजिनल विक्टस ग्लास की स्क्रैच-रेसिस्टेंट क्षमता बरकरार बरकरार रहेगी.
बेहतर सुरक्षा करेगा प्रदान
गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के लॉन्च की घोषणा एक प्रेस रिलीज के जरिए की गई. इसे बनाने वाली कंपनी कॉर्निंग दावा करता हैं कि नया गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के क्वालिटी में काफी सुधार किया गया है. इसके साथ ही उनके तरफ से बताया गया है कि जब इस ग्लास को कंक्रीट जैसी सतह पर 1 मीटर ऊपर से और डामर जैसी सतह पर 2 मीटर ऊपर से गिराकर टेस्ट किया गया तो भी इस पर कोई असर नहीं पड़ा. 
कई ग्राहकों द्वारा किया जा रहा टेस्ट
कॉर्निंग का दावा है कि उनके ग्लास के मुकाबले अन्य एलुमिनोसिलिकेट ग्लास आधा मीटर या उससे भी कम ऊंचाई से गिराने पर भी टूटने से नहीं बच सकते हैं. साथ ही बताया कि गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 को कई ग्राहकों के द्वारा टेस्ट किया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक गोरिल्ला ग्लास का उपयोग 45 से अधिक प्रमुख ब्रांडों द्वारा 8 बिलियन से ज्यादा डिवाइस में इस्तेमाल किया गया है. 
इस दिन होगा बाजारों में पेश
गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 बनाने वाली कंपनी कॉर्निंग के मुताबिक इसे पहले स्मार्टफोन के तीन सबसे बड़े बाजारों  चीन, भारत और अमेरिका में पेश किया जाएगा. जहां पर करीब 84 प्रतिशत स्मार्टफोन उपभोक्ता फोन खरीदते समय ऐसे ग्लास की तलाश में रहते हैं. वहीं बात करें कि यह ग्लास बाजारों में कब पेश किया जाएगा तो इसपर कंपनी का कहना है कि इसकी अभी टेस्टिंग चल रही हैं जिसके खत्म होने के बाद जल्द ही बाजारों में पेश किया जाएगा.