Disney Hotstar
Disney Hotstar वॉल्ट डिज्नी की स्ट्रीमिंग सर्विस डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए पासवर्ड शेयरिंग का ऑप्शन बंद करने जा रही है. प्रीमियम यूजर्स के अलावा कोई दूसरा उस आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन नहीं कर सकेगा. लॉगिन का एक्सेस केवल चार लोगों तक ही सीमित रहेगा.वहीं Disney+ Hotstar के बेसिक प्लान के साथ दो डिवाइस में लॉगिन की सुविधा ही मिलेगी.
पासवर्ड शेयरिंग को बंद करना है मकसद
इस कदम का उद्देश्य इस पासवर्ड शेयरिंग की समस्या का समाधान करना है. इससे पहले नेटफ्लिक्स ने भी पासवर्ड शेयरिंग का ऑप्शन बंद करते हुए इसे सिर्फ हाउसहोल्ड तक ही सीमित कर दिया था. यानी एक ही घर के लोग एक अकाउंट से नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
लोगों को लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन
इंडिया में फिलहाल डिज़्नी हॉटस्टार अपने प्रीमियम यूजर्स को 10 डिवाइस तक लॉगिन करने की इजाजत देता है. इस प्रतिबंध की वजह से लोगों को अपना सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. क्योंकि अब सिर्फ एक अकाउंट को चार लोग ही इस्तेमाल कर पाएंगे. ये प्रतिबंध केवल भारतीय यूजर्स के लिए ही हैं. इस साल के अंत में इसे लागू करने की योजना बनाई जा रही है. हालांकि डिज़्नी हॉटस्टार ने इसपर अभी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
50 मिलियन यूजर्स के साथ Disney+ Hotstar टॉप पर
आईपीएल के डिजिटल राइट खोने के बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ग्राहकों की संख्या में कमी आई है. फिर भी भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के 50 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और इसके साथ ही ये भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म है. जनवरी 2022 और मार्च 2023 के बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओटीटी मार्केट में 38 प्रतिशत हिस्सेदारी रही. इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अनाउंसमेंट किया था कि यूजर्स एप पर एशिया कप 2023 और ICC मेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे. इसके जरिए डिज्नी+हॉटस्टार भी जियो सिनेमा की तरह रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल करना चाहता है.