scorecardresearch

Elon Mask Restro: एलन मस्क ने खोला रेस्त्रां, रोबोट ने किया पॉपकॉर्न सर्व, 66 फीट के 2 स्क्रीन... बर्गर, हॉट डॉग मिलते हैं इसमें

Tesla Diner: एलन मस्क ने अमेरिका के लॉस एंजिलिस में डायनर यानी रेस्त्रां खोला है. इसमें रोबोट पॉपकॉर्न सर्व करते दिखा. इस फ्यूचरिस्टिक डायनर में बर्गर, हॉट डॉग जैसे फूड आइटम मिलते हैं. आइए इस रेस्त्रां की और खासियत जानते हैं.

Elon Mask Restro  (Photo: X/@Tesla) Elon Mask Restro  (Photo: X/@Tesla)
हाइलाइट्स
  • अमेरिका के लॉस एंजिलिस में है एलन मस्क का डायनर

  • बाहर से देखने पर लगता है उड़नतश्तरी जैसा

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका के लॉस एंजिलिस में डायनर यानी रेस्त्रां खोला है. इस रेस्त्रां खाने-पीने के साथ आप फिल्म देख सकते हैं. शॉपिंग कर सकते हैं. कार चार्जिंग भी कर सकते हैं. इस फ्यूचरिस्टिक डायनर में बर्गर, हॉट डॉग जैसे फूड आइटम मिलते हैं.

यदि कोई टेस्ला कार से आता है तो कार की स्क्रीन से ही खाना ऑर्डर कर सकता है. इस रेस्त्रां में रोबोट पॉपकॉर्न सर्व करते दिखा. एलन मस्क ने इस अनोखे रेट्रो-थीम वाले डाइनर कॉन्सेप्ट को लॉस एंजिल्स से आगे बढ़ाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसके और बड़े शहरों में आउटलेट खुल सकते हैं. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि मौजूदा डायनर कितना अच्छा प्रदर्शन करता है. 

सितंबर 2023 में किया गया था इस रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य शुरू  
एलन मस्क के इस रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य सितंबर 2023 में शुरू किया गया था. तकरीबन 22 महीनों के भीतर इस भव्य टेस्ला डायनर का निर्माण कर इसे शुरू कर दिया गया है. मस्क ने साल 2018 में इस डायनर का आइडिया शेयर किया था. यह डायनर बाहर से देखने पर उड़नतश्तरी जैसा लगता है. डायनर का डिजाइन टेस्ला के चीफ डिजाइनर फ्रांज वॉन ने किया है. इसे बनाने में इंजीनियरिंग फर्म स्टैनटेक ने मदद की है. इस डायनर का इमारत दो मंजिला है. इसमें नीचे करीब 3800 स्क्वायर फीट का रेस्तरां और ऊपर 5,500 स्क्वायर फीट की रूफटॉप डाइनिंग एरिया है.

सम्बंधित ख़बरें

डायनर की जानिए खासियत
चार्जिंग स्टेशन की सुविधा: लॉस एंजिलिस में सांता मोनिका बुलेवार्ड पर स्थित इस नए आउटलेट में 32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन की सुविधा दी गई है. इसके अलावा वेस्ट साइड में सोलर पैनल से ढका हुआ कवर्ड कार पार्किंग भी है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये सोलर पैनल्स हर साल 26 मिलियन पाउंड कार्बन (Co2) उत्सर्जन को कम करने में मदद करेंगे. 

पसंदीदा भोजन के साथ बड़ी स्क्रीन पर उठा सकते हैं फिल्म का लुत्फ: टेस्ला कार मालिक यहां न केवल अपने वाहनों को चार्ज कर सकते हैं बल्कि, बालकनी में बैठकर अपने पसंदीदा भोजन और बड़ी स्क्रीन पर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. डायनर में 66 फीट की दो स्क्रीन हैं. टेस्ला कार वालों के लिए खास बात ये है कि मूवी का ऑडियो उनकी कार के साउंड सिस्टम से सिंक हो जाता है. कंपनी की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार डायनर में एक साथ 250 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यहां पर 80 V4 सुपरचार्जर स्टॉल लगाया गया है. ये न सिर्फ टेस्ला बल्कि सभी NACS-कम्पैटिबल इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खुले हैं. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा अर्बन सुपरचार्जर है. 

क्या-क्या है खाने में:  टेस्ला डायनर में अमेरिकी खाना है जैसे बर्गर, हॉट डॉग, चिकन विंग्स और हैंड-स्पन मिल्कशेक. यहां थीम बेस्ड मर्चेंडाइज भी बेचे जा रहे हैं, जिसमें विंटेज स्टाइल की हॉलीवुड डाइनर टी-शर्ट, टेस्ला बॉट का एक्शन फिगर वर्ज़न, सुपरचार्ज्ड गमी कैंडीज़ और टेस्ला रेस्टोरेंट ब्रांड की ट्रकर कैप जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. खाने मेन्यू मशहूर शेफ एरिक ग्रीनस्पैन ने तैयार किया है. इसमें टेस्ला बर्गर विद इलेक्ट्रिक सॉस और "सुपरचार्जर शेक जैसे आइटम भी शामिल हैं. टेस्ला कार के टचस्क्रीन से खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

हमेशा रहेगा खुला: टेस्लाराटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज़ समेत ज़्यादातर खाने-पीने की चीजें यहां पर 4 डॉलर से लेकर 15 डॉलर के बीच में मिल रही हैं. यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार आपको इन चीजों के लिए 345 रुपए लेकर 1300 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. ये डायनर दिन-रात, हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है.

एलन मस्क ने वीडियो किया है शेयर: सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर Tesla Diner का एक वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा, अगर हमारा रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक डाइनर अच्छा निकला, जो मुझे लगता है कि होगा, तो टेस्ला दुनिया भर के बड़े शहरों के साथ-साथ लंबी दूरी के रूटों पर सुपरचार्जर साइट्स पर भी इसे इंस्टॉल करेगी. स्वादिष्ट खाने, अच्छे माहौल और मनोरंजन का एक द्वीप, और वह भी सुपरचार्जिंग के साथ. एक यूजर के जवाब में, एलन मस्क ने यह भी कहा कि वह अपनी कंपनी स्पेसएक्स द्वारा ऑपरेटेड साउथ टेक्सास में रॉकेट लॉन्च फेसिलिटी, स्टारबेस में एक दूसरा टेस्ला डाइनर खोलेंगे.