PF Claim Through UPI App
PF Claim Through UPI App
देश में करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ सिर्फ एक बचत नहीं, बल्कि मुश्किल वक्त में काम आने वाला पैसा भी है. यह पैसा खासकर आपात स्थिति में काम आता है. लेकिन दिक्कत होती है इस पैसे को निकालने में, क्योंकि अक्सर लोगों का पीएफ क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. लेकिन, अब इसी पीएफ को निकालने की प्रक्रिया में एक बड़ा डिजिटल बदलाव होने जा रहा है, जो आने वाले समय में कर्मचारियों की जिंदगी को काफी आसान बना सकता है.
अब तक पीएफ निकालने के लिए फॉर्म भरना, वेरिफिकेशन, अप्रूवल और फिर कई दिनों का इंतजार लग जाता था. लेकिन अब EPFO इस पूरी प्रक्रिया को यूपीआई जैसा फास्ट और आसान बनाने की तैयारी में है. जिससे कर्मचारियों के लिए पैसा निकालना आसान हो जाएगा.
कैसे काम करेगा यह सिस्टम?
EPFO, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर एक नया टेक्निकल फ्रेमवर्क तैयार कर रहा है। इस सिस्टम के तहत पीएफ खाताधारक यूपीआई ऐप से पीएफ निकाल सकेंगे, साथ ही क्लेम रिक्वेट भी कर सकेंगे. इसके लिए आधार, बैंक अकाउंट और पीएफ डिटेल्स का बैकएंड में ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन होगा. जानकारी सही मिलते ही क्लेम प्रोसेस आगे बढ़ा दिया जाएगा. इससे न सिर्फ प्रोसेस तेज होगा, बल्कि क्लेम की ट्रैकिंग भी पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी.
मौजूदा समय में कितने दिन में मिलता है पीएफ?
फिलहाल यदि कोई कर्मचारी 5 लाख रुपए से कम का ऑनलाइन एडवांस क्लेम करता है, तो भी उसे निपटने में कम से कम 3 वर्किंग डे लग जाते हैं. बड़ी रकम के मामलों में यह समय और बढ़ जाता है. नई यूपीआई आधारित व्यवस्था में बीमारी, इलाज, पढ़ाई या शादी जैसी कैटेगरी में क्लेम सिस्टम तुरंत जांच करेगा और अप्रूवल मिलते ही पैसा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. यानी इंतजार लगभग खत्म होने वाला है.
पैसा किस बैंक के जरिए आएगा?
क्लेम अप्रूव होते ही रकम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के जरिए उस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी, जो यूपीआई से लिंक होगा. इसका मतलब अप्रूवल और पैसा मिलने के बीच का गैप बेहद कम रह जाएगा.
किन UPI ऐप्स से निकाल सकेंगे पैसे?
यह सवाल हर पीएफ खाताधारक के मन में है. शुरुआती स्टेज में पीएफ निकासी की सुविधा सिर्फ BHIM ऐप पर मिलेगी. शुरुआत में पूरी रकम निकालने की अनुमति नहीं होगी. एक लिमिट तय की जाएगी, जिस पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है. यह लिमिट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के यूपीआई नियमों को ध्यान में रखकर तय की जाएगी, ताकि सिस्टम सुरक्षित रहे और गलत इस्तेमाल न हो. साथ ही फ्यूचर में Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे बड़े यूपीआई प्लेटफॉर्म्स पर भी पीएफ निकासी की सुविधा शुरू की जा सकती है.