Annual FASTag Pass (Photo Credit: Getty)
Annual FASTag Pass (Photo Credit: Getty) बीते 15 अगस्त 2025 से एनुअल फास्टैग पास (FASTag Annual Pass) लॉन्च हो गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सालाना फास्टैग जारी कर दिया है. ये फास्टैग एनुअल पास नॉन-कॉमर्शियल प्राइवेट वाहनों पर ही लागू होगा. इस सालाना फास्टैग की कीमत 3 हजार रुपए है. सालाना फास्टैग से रोजाना यात्रा करने वाले लोगों का टोल खर्च आधा हो जाएगा. इस सालाना फास्टैग से 200 बार टोल पार सकते हैं. यदि एक साल में 200 बार से ज्यादा टोल क्रॉस करते हैं तो क्या होगा? आइए इस बारे में जानते हैं.
FASTag एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) आधारित टैग है जिसे गाड़ी की विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है. इससे टोल प्लाज़ा पर गाड़ी रुकने की ज़रूरत नहीं होती और टोल शुल्क सीधे आपके वॉलेट/बैंक खाते से कट जाता है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 अगस्त 2025 से एनुअल फास्टैग जारी कर दिया है. एक बार सालाना फीस भरकर टोल प्लाज़ा पर बार-बार यात्रा कर सकते हैं.
एनुअल फास्टैग लेना बेहद आसान है. अगर आपकी गाड़ी में पहले से रेगुलर फास्टैग है तो आपको अलग से फास्टैग लेने की जरूरत नहीं है. उसी फास्टैग में एनुअल पास का रिचार्ज कर सकते हैं. यदि आप नई कार खरीदते हैं तब आपको नया फास्टैग लेना होगा.
इस सालाना फास्टैग पास में एक साल में 200 बार टोल क्रॉस कर सकते हैं. एक साल पूरा होने पर भा एनुअल फास्टैग खत्म हो जाएगा. एक साल के अंदर 200 बार टोल पार कर लिया. इसके बाद अगर टोल क्रॉस करते हैं तो क्या होगा?
अगर आप रोज़ एक ही टोल प्लाज़ा या हाईवे से गुजरते हैं, तो एनुअल फास्टैग पास आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. रोज़-रोज़ टोल देने के बजाय सालाना पास लेने से कुल खर्च कम हो जाता है. अगर रोज़ का टोल 100 रुपए है तो सालाना 36500 रुपए खर्च होंगे. एनुअल पास से आप इसे 25000 रुपए तक में निपटा सकते हैं. एनुअल फास्टैग से कई फायदे होते हैं.
एनुअल FASTag पास से समय, पैसा और परेशानी तीनों की बचत होती है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रोज़ाना एक ही टोल रोड का इस्तेमाल करते हैं. एनुअल FASTag पास डेली कम्यूटर्स के लिए फायदेमंद है क्योंकि इससे समय और पैसे भी बचता है.