
अमेरिकी टेक जायंट मेटा (Meta) ने हाल ही में भारत में अपने रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास लॉन्च किए हैं. ये स्मार्ट ग्लास किसी फोन की तरह ही कॉल कर सकते हैं, गाने बजा सकते हैं, वीडियो प्ले कर सकते हैं. और लाइव स्ट्रीमिंग तक कर सकते हैं. भारत में मेटा का यह लॉन्च कई यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि स्मार्ट ग्लासेस का यह डेब्यू भारत में तकनीक की सूरत बदल सकता है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्ट ग्लास को इतना खास क्यों माना जा रहा है.
मेटा के सनग्लासेस, भविष्य की तकनीक?
मेटा ने फ्यूचर के इस चश्मे को एस्सिलोरलक्सोटिका (EssilorLuxottica) के साथ मिलकर डिज़ाइन किया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो 3024x4032 रिज़ॉल्यूशन की फोटो और 60 सेकंड तक 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसका एलईडी इंडिकेटर रिकॉर्डिंग के दौरान चालू होता है. चश्मे में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एआर1 जनरेशन1 चिपसेट है जो तेज़ परफॉर्मेंस देता है.
इस चश्मे में 32GB इंटरनल स्टोरेज भी है जो फोटो-वीडियो स्टोर करने के काम आती है. इसमें ओपन-ईयर स्पीकर और 5 माइक्रोफोन मौजूद हैं जो क्लियर साउंड और वॉयस कमांड सपोर्ट करते हैं. चश्मे की बैट्री सिंगल चार्ज पर 4 घंटे चलती है. चार्जिंग केस के साथ इसे 32-36 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है. यह यूएसबी-सी चार्जिंग केस के साथ आता है. इसमें आईपीएक्स4 रेटिंग का प्रोटेक्शन है जो पानी और पसीने से भी चश्मे को सुरक्षित रखता है.
चश्मे का वज़न 49-54 ग्राम. भले ही यह थोड़ा भारी है, लेकिन स्टाइलिश भी बहुत है. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह चश्मा भविष्य के दरवाज़े जैसा है जहां मोबाइल आपके हाथों में नहीं बल्कि आपके कानों पर टिका होगा. फिलहाल इसकी कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है और चुनिंदा मॉडलों के लिए 35,700 रुपये तक जाती है. ये ग्लास कई ऑनलाइन और ऑफलाइन पार्टनर चैनलों के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं.
इस चश्मे में एआई की ताकत
यह चश्मा मेटा एआई से पावर्ड है. यानी आप "हे मेटा" वॉयस कमांड देकर इससे कुछ भी पूछ सकते हैं. आप यह भी पूछ सकते हैं कि आप कहां खड़े हैं. आप इससे कोई लैंडमार्क पहचानने के लिए कह सकते हैं या फिर किचन में खाना बनाते हुए रेसिपी सुझाव भी मांग सकते हैं. बिना अपने हाथों का इस्तेमाल किए.
यह चश्मा अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, इटालवी में हाथों-हाथ किसी भी बात को ट्रांसलेट कर सकता है. आप चाहें तो इस फीचर को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप चश्मे के जरिए स्पॉटिफाई या ऐपल म्यूज़िक जैसे एप्लिकेशन्स पर चल रहे म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं. यह म्यूजिक और कॉल्स जैसे फीचर कंट्रोल करने के लिए ब्लूटूथ के जरिए आपके मोबाइल से कनेक्ट होता है.
इस चश्मे का सबसे हैरान करने वाला फीचर यह है कि आप इससे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 30 मिनट तक लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. जल्द ही व्हाट्सएप, मैसेंजर से कॉल और मैसेज और इंस्टाग्राम सपोर्ट का फीचर भी इस पर उपलब्ध हो सकता है. ये ग्लासेस टेक-लवर्स, ट्रैवलर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए हैं, जो स्टाइल के साथ हैंड्स-फ्री टेक्नोलॉजी चाहते हैं.
इन ग्लासेस का भारत में लॉन्च होना इस बात का संकेत हो सकता है कि मेटा जल्द ही भारत में अपने वीआर हेडसेट की क्वेस्ट रेंज पेश कर सकता है. यह पहले से ही अमेज़न जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर थर्ड-पार्टी रीसेलर के ज़रिए उपलब्ध हैं. हालांकि फिलहाल भारतीय उपभोक्ता के हिसाब से इनकी कीमत थोड़ी ज़्यादा है.