scorecardresearch

Google की पहल... जानें कैसे हुनर पहचानकर आपका करियर बनाएगा Career Dreamer

गूगल ने स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल को स्पोर्ट करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. जाने कैसे करता है ये प्लेटफॉर्म काम और दिखाता है आपको करियर का सही रास्ता.

Google Career Dreamer Google Career Dreamer
हाइलाइट्स
  • स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल के लिए गूगल की खास पहल

  • कैसे करता है Career Dreamer काम

आज के दौर में बहुत से लोग अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं है या करियर बदलने के बारे में सोचते रहते हैं. ऐसे में Google ने Career Dreamer नाम का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो लोगों को अपने करियर से जुड़े सही फैसले लेने में मदद करेगी. खासतौर पर यह टूल स्टूडेंट्स के शुरुआती करियर प्रोफेशनल्स और उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो नया फील्ड चुनने का सोच रहे हैं.

क्या है Google Career Dreamer?
Career Dreamer एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो आपकी स्किल्स, अनुभव और रुचियों को समझकर आपको सही करियर ऑप्शन बताता है. यह न सिर्फ यह बताता है कि आप किन नौकरियों के लिए फिट हैं, बल्कि यह भी समझाता है कि उस रोल में रोजमर्रा का काम कितना मुश्किल या आसान होता है. इसका मकसद लोगों को अपने अंदर छुपी क्षमताओं को पहचानने और नए मौके तलाशने में मदद करना है.

कैसे करता है Career Dreamer काम
इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. सबसे पहले 'Start' बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपने मौजूदा या पुराने जॉब रोल, जिन संस्थानों में आपने काम किया है, और जिन स्किल्स में आप मजबूत हैं, उनकी पूरी जानकारी ऐप में फीड करनी होती है.
इन जानकारियों के आधार पर Career Dreamer आपकी एक Career Identity Statement तैयार करता है, जिसमें आपकी प्रोफेशनल कैपेबिलिटी और एक्सपीरियंस साफ-साफ दिखाई जाती है.
Career Identity Statement बनने के बाद यह टूल आपको कई ऐसे करियर ऑप्शन दिखाता है, जो आपकी प्रोफाइल से मेल खाते हैं. कई बार यह ऐसे रोल भी दिखाता है, जिनके बारे में आपने पहले कभी सोचा भी नहीं होता. इससे करियर को लेकर नई सोच और नए रास्ते खुलते हैं.

AI की मदद से कोर्स और स्किल-बिल्डिंग का भी होगा ऑप्शन
यह प्लेटफॉर्म Google के AI-पावर्ड लर्निंग रिसोर्स से जुड़ा हुआ है. 'Learn more' पर क्लिक करके यूजर अपनी पसंद के करियर के हिसाब से कोर्स और स्किल-बिल्डिंग ऑप्शन देख सकते हैं. इससे करियर में आगे बढ़ने की तैयारी और मजबूत हो जाती है. 


Career Dreamer यूजर्स को उनकी छीपे स्किल्स को पहचानने में मदद करता है, ताकि वह आत्मविश्वास के साथ नए करियर ऑप्शन्स चुन सकें. Google का कहना है कि यह टूल लोगों को उनके हुनर और सपनों के हिसाब से करियर चुनने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें