
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया AI ट्रेंड Nano Banana वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और X जैसे प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक जैसे विजुअल्स नजर आ रहे हैं. चटक लाल साड़ियों में महिलाएं, लंबे खुले बालों में गजरे के फूल, और सिनेमैटिक लाइट. पहली नजर में असली लगने वाली ये तस्वीरें दरअसल AI-जनरेटेड हैं.
चलिए जानते हैं आखिर ये ट्रेंड है क्या? कैसे काम करता है? और क्या इससे फोटो बनाना सेफ माना जाता है.
क्या है Nano Banana ट्रेंड?
Nano Banana नाम असल में गूगल के Gemini Nano टूल से जुड़ा है. यह टूल फोटो को एक तरह के 3D फिगरीन-स्टाइल पोर्ट्रेट में बदल देता है. चेहरे की स्किन को स्मूद करता है और पूरी तस्वीर को असली रूप देता है.
शुरुआत में इसे अलग-अलग तरह की एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन जैसे ही कुछ यूजर्स ने अपनी तस्वीरों को रेड साड़ी और विंटेज स्टाइल में बदला, यह सोशल मीडिया पर क्रेज बन गया. अब लाखों महिलाएं अपनी तस्वीरों को 70-80 के दशक की फिल्मों जैसा लुक देने लगी हैं.
कितनी तेजी से बढ़ा ट्रेंड?
15 सितंबर तक Gemini ऐप पर ही 500 मिलियन से ज्यादा इमेजेस बनाई या एडिट की जा चुकी हैं.
26 अगस्त से 9 सितंबर के बीच ऐप को 2.3 करोड़ नए यूजर्स मिले.
गूगल Gemini ऐप फिलहाल भारत में App Store और Play Store दोनों पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है.
कैसे बनती है Nano Banana फोटो?
सबसे पहले Gemini ऐप खोलकर गूगल अकाउंट से साइन-इन करें.
ऐप में Banana आइकन पर क्लिक करें और Try Image Editing ऑप्शन चुनें.
एक साफ-सुथरी सोलो फोटो अपलोड करें, जिसमें चेहरा साफ दिखे.
Generate दबाते ही कुछ सेकंड में AI आपकी तस्वीर को रेट्रो साड़ी पोर्ट्रेट में बदल देगा.
क्या यह सेफ है?
गूगल का दावा है कि Gemini Nano से बनाई गई हर तस्वीर पर एक इनविजिबल वॉटरमार्क SynthID और मेटाडेटा टैग लगाया जाता है, ताकि बाद में यह पहचाना जा सके कि यह AI-जनरेटेड है. SynthID एक डिजिटल वॉटरमार्क है जिसे नग्न आंखों से नहीं देखा जा सकता, लेकिन खास टूल से स्कैन करने पर तस्वीर का AI ओरिजिन पता चल सकता है. सभी यूजर्स के पास ये स्कैनिंग टूल्स नहीं होते और कई बार वॉटरमार्क कॉपी या हटाए भी जा सकते हैं. इसलिए यह पूरी तरह सेफ नहीं माना जा सकता.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रेंडिंग टॉपिक्स के चक्कर में न पड़ें. अगर आप अपनी पर्सनल डिटेल्स या फोटो फर्जी वेबसाइट्स पर डालते हैं तो फ्रॉड होने की पूरी संभावना रहती है. सिर्फ एक क्लिक में बैंक अकाउंट की डिटेल फ्रॉड्स के हाथ लग सकती है.”
इसलिए सिर्फ ऑफिशियल Gemini ऐप का इस्तेमाल करें और किसी भी थर्ड पार्टी साइट या ऐप पर फोटो अपलोड न करें.
Nano Banana ट्रेंड में शामिल होना चाहते हैं? ध्यान रखें ये बातें
पर्सनल फोटो सोच-समझकर अपलोड करें. प्राइवेट या संवेदनशील तस्वीरें बिल्कुल शेयर न करें.
फोटो का मेटाडेटा हटाएं. लोकेशन या डिवाइस जैसी जानकारी अनजाने में लीक हो सकती है.
प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें. सोशल मीडिया और AI ऐप-दोनों पर.
ओरिजिनल फोटो और प्रॉम्प्ट सेव करें. ताकि भविष्य में कंटेंट से छेड़छाड़ का पता चल सके.
टर्म्स एंड कंडीशन्स पढ़ें. कई बार प्लेटफॉर्म्स आपके फोटो को अपने AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करने का अधिकार रखते हैं.