Google multisearch tool
Google multisearch tool Google ने सर्च करने के लिए नया टूल लॉन्च किया है. इस नए टूल की मदद से यूजर्स टेक्स्ट और फोटो की मदद से सटीक सर्च रिजल्ट पा सकते हैं. मान लीजिए आपको कोई ईयरबड्स पसंद आ रहे हैं लेकिन आप उन्हें किसी दूसरे रंग में ढूंढ़ रहे हैं. आप उसकी तस्वीर लेकर गूगल पर डालकर सर्च कर सकते हैं. नई Google खोज सुविधा को "मल्टीसर्च" कहा जा रहा है. इसका टेस्ट पहली बार सितंबर में किया गया था. अब, यह Google लेंस ऐप के हिस्से के रूप में यूएस में यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
गूगल ने बताया कि मल्टीसर्च ऑप्शन कैसे काम करता है. मान लीजिए आपको कोई ड्रेस पसंद आ रही है लेकिन आप उसे अलग कलर में चाहते हैं. इसके लिए आप उस ड्रेस का इमेज लेकर जो कलर चाहिए वो टाइप कर सकते हैं. उस सर्च से जुड़े सभी रिजल्ट आपको अपनी स्क्रीन पर दिखने लग जाएंगे.
कैसे करेगा काम?
Android या IOS पर गूगल एप ओपन करें. फिर लेंस कैमरा ऑप्शन पर जाकर कोई भी फोटो डालकर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करिए. इसके बाद स्क्रीन को ऊपर की ओर स्वाइप कीजिए और + एड टू योर सर्च बटन पर टैप करके टेक्स्ट में सवाल जोड़िए. इसके अलावा आप मल्टीसर्च में आप अपने डाइनिंग सेट की तस्वीर के साथ मैंचिंग कॉफी टेबल सर्च कर सकते हैं. गूगल ने बताया कि मल्टीसर्च का यह बेहतरीन ऑप्शन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर में लेटेस्ट अपग्रेड की वजह से पॉसिबल हुआ है. यह तकनीक हमारे आसपास के संसार को नए और बेहतरीन तरीके से समझने का मौका देती है.