
गूगल फोटोज ने एक नया फिल्टर जारी किया है. इस फिल्टर के जरिए लोग अपना स्किन की असली शेड फोटो में दिखाई देगी. इस फीचर के आने के बाद कैमरा की एक्यूरेशी और बढ़ जाएगी. गूगल के अनुसार गूगल फोटोज का यह नया फीचर पिक्सल 6 सीरीज से देखने को मिलेगा. जिससे कैमरे से फोटो क्लिक करने पर तस्वीर में वहीं रंग दिखाई देगा. जो आपका एक्चूवल में स्किन का रंग है.
फिल्टर के लिए जारी की स्किन टोन स्केल
इस फिल्टर को बेहतर तरीके से काम करने के लिए गूगल की तरफ से मॉन्क स्किन टोन स्केल भी जारी किया है. जिसकी मदद से फोटो में और बेहतरीन तरीके से स्किन का टोन दिखाई देगा. वहीं इस स्कीन स्केल के जरिए इमेज में रंग और भी बेहतर तरीके से दिखाई देगा. गूगल की तरफ से घोषणा कि गई है कि इस फिल्टर को लेकर जारी किए गए मॉन्क स्किन टोन स्केल का इस्तेमाल यूजर अपने पुराने क्लिक किए गए फोटोज पर भी इस्तेमाल कर सकते है.
एंड्रायड, आईओएस और वेब यूजर के लिए होगा उपलब्ध
गूगल फोटोज के द्वारा जारी किए गए इस नए फिल्टर का इस्तेमाल एंड्रायड, आईओएस और वेब यूजर कर सकते हैं. गूगल फोटोज का यह नया फीचर एक बार शुरू होने के बाद यह आपके गूगल फोटोज यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. गूगल के अनुसार फ़िल्टर विशेष रूप से सभी त्वचा टोन में अच्छी तरह से काम करने के लिए डिज़ाइन किए गए है.
अगर गूगल फोटोज का यूजर के द्वारा सेलेक्ट किया गया नए फ़िल्टर में से एक है, तो उन्हें मेड विद रियल टोन का एक ओवरलेड उल्लेख दिखाई देगा. वहीं प्रत्येक फ़िल्टर में समायोजन भी होगा, जो यूजर को किसी भी चित्र को गहराई से रिफाइन करने के लिए कर सकते हैं.