scorecardresearch

बिना इंटरनेट भी UPI से कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट, जानिए कैसे

बहुत ही कम लोगों को यह जानकारी है कि वे अपने फोन से ऑफलाइन मोड में भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से '*99#' यूएसएसडी कोड डायल करना होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार: पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार: पीटीआई)
हाइलाइट्स
  • बिना इंटरनेट के करें UPI से पेमेंट

  • बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए मोबाइल नंबर

कई बार UPI से ऑनलाइन पेमेंट करते समय धीमे इंटरनेट की वजह से परेशानी होती है. कई बार इंटरनेट न होने के कारण भी लोग पेमेंट नहीं कर पाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन भी UPI पेमेंट कर सकते हैं? 

बहुत ही कम लोगों को यह जानकारी है कि वे अपने फोन से ऑफलाइन मोड में भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से '*99#' यूएसएसडी कोड डायल करना होगा. UPI इकोसिस्टम में सभी मोबाइल यूजर्स के लिए '*99# सर्विस' शुरू की गयी है. फिर चाहे आप कैसा भी फोन इस्तेमाल कर रहे हों. लेकिन अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

इस तरह करें बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI भुगतान:

यदि आप बिना Internet Connection के UPI भुगतान करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल से *99# डायल करें. जैसे ही आप यह डायल करेंगे तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेनू दिखेगा. जिसमें कुछ विकल्प दिए होंगे-

1. Send Money - इसमें आप किसी को भी ऑफलाइन पैसे भेज सकते हैं.
2. Request Money - इस विकल्प में आप किसी से पैसे मांग सकते हैं.
3. Check Balance - इसके माध्यम से आप अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं.
4. My Profile - इस विकल्प में अपनी सम्पूर्ण प्रोफाइल देख सकते हैं.
5. Pending Request - इसके जरिये यदि कोई पेंडिंग रिक्वेस्ट पढ़ी है तो उसे चेक कर सकते हैं.
6. Transactions - इसके माध्यम से आप अपने द्वारा किये गए सभी ट्रांजैक्शन चेक कर सकते हैं.
7. UPI Pin - यूपीआई से सम्बंधित जानकारी के लिए इस विकल्प का यूज कर सकते हैं.

अब मान लीजिये आपको किसी को पैसे भेजने हैं तो आप इन विकल्पों में पहला चुन सकते हैं और 1 लिखकर भेजें. जैसे ही आप 1 भेजेंगे तो आपके सामने फिर कई विकल्प आएंगे जैसे- 

1. मोबाइल नंबर 
2. UPI ID 
3. सेव्ड बेनिफिशियरी 
4. IFSC, अकाउंट नंबर 
00. बैक 


जिसका मतलब है की आप मोबाइल नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं या UPI ID से या फिर सीधे बैंक अकाउंट में. तो अपने हिसाब से विकल्प चुनकर भेज सकते हैं.

अगर आपने मोबाइल नंबर चुना है तो अगले स्टेप में आपको मोबाइल नंबर लिखना होगा या फिर UPI ID चुना है तो वह लिखनी होगी .

इसके बाद, अंत में आप जितने पैसे किसी को भेजना चाहते हैं, वह टाइप करें और Send कर दें. ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए UPI Pin डाल दें. इस तरह आप आसानी से किसी को भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी UPI भुगतान कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: