scorecardresearch

Whatsapp Status: चुपचाप देखना चाहते हैं दोस्त का व्हाट्सएप स्टेटस? तो अपनाएं ये तरीका, उसे नहीं लगेगा पता

व्हाट्सएप जैसे कुछ इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हमें बिना ब्लू टिक के मैसेज को पढ़ने की अनुमति देते हैं, लेकिन यूजर्स अभी भी स्टेटस के लिए व्यूज को छिपा या बंद नहीं कर सकते हैं. ऐसे में आप बिना नोटिस में आए किसी का व्हाट्सएप स्टेटस आराम से देख सकते हैं.

How to check Whatsapp status secretly How to check Whatsapp status secretly
हाइलाइट्स
  • रीड रेसिपिएंट डिसेबल करके

  • छिपे हुए व्हाट्सएप स्टेटस फोल्डर से भी देख सकते हैं

कभी-कभी अपने खाली समय में सोशल मीडिया फीड या फिर अपने दोस्तों और फॉलोवर्स की सोशल मीडिया स्टोरीज ब्राउज करते हैं. वहीं हम में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अंडर कवर तो रहना चाहते हैं लेकिन दूसरों पर नजर रखना और वो क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी भी चाहते हैं. जबकि व्हाट्सएप जैसे कुछ इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हमें बिना ब्लू टिक के मैसेज को पढ़ने की अनुमति देते हैं, लेकिन यूजर्स अभी भी स्टेटस के लिए व्यूज को छिपा या बंद नहीं कर सकते हैं. ऐसे में आप बिनान नोटिस में आए किसी का व्हाट्सएप स्टेटस आराम से देख सकते हैं. बस Android और iOS दोनों यूजर्स को इसके लिए ट्रिक आनी चाहिए.

चुपचाप कैसे देखें व्हाट्सएप स्टेटस?
एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट्स का व्हाट्सएप स्टेटस रीड रेसिपिएंट डिसेबल करके या इसे ऑफलाइन देखकर बिना किसी के जाने देख सकते हैं. इसके अलावा वे सीधे स्टेटस देखने से बचने के लिए अपने फोन पर छिपे हुए व्हाट्सएप स्टेटस फोल्डर को भी देख सकते हैं.

व्हाट्सएप पर रीड रिसिप्ट को डिसेबल कैसे करें?

  • अपने Android या iOS डिवाइस पर WhatsApp खोलें.
  • ऊपरी दाएं कोने में डॉट मेनू पर टैप करके मेनू खोलें.
  • सेटिंग्स पर टैप करें और अकाउंट्स खोलें.
  • प्राइवेसी को सेलेक्ट करें और रीड रेसिपिएंट को डिसेबल करें.

यहां बताया गया है कि फोन के फाइल मैनेजर के जरिए व्हाट्सएप स्टेटस कैसे देखें

  • फाइल मैनेजर पर जाएं.
  • इंटरनल स्टोरेज खोलें और व्हाट्सएप पर टैप करें.
  • नेविगेट करें और मीडिया फोल्डर खोलें और 'Statuses'फोल्डर खोलें.
  • यूजर्स को कॉन्टेक्ट द्वारा साझा किए गए व्हाट्सएप स्टेटस से सभी इमेज दिखाई देंगी. 
  • अगर स्टेटस फोल्डर दिखाई नहीं दे रहा है, तो फाइल मैनेजर सेटिंग में जाएं और 'Show hidden files'को इनेबल करें.
  • आपको फोल्डर दिखाई देगा.