scorecardresearch

फोन हो रहा है स्लो चार्ज? बैटरी की कमी या फिर चार्जर खराब? या इनमें से हो सकता है कोई कारण

अगर फोन चार्ज होने में घंटों लगाने लगे, तो कई लोग इसे बैटरी की खराबी मानकर नया फोन तक खरीद लेते हैं. लेकिन जब नया फोन भी वैसी ही स्लो चार्जिंग दिखाए, तो लगने लगता है कि मामला कहीं और का है.

Representative Image Representative Image

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का 'रिमोट कंट्रोल' बन चुका है. कॉल करना हो, ऑनलाइन पेमेंट करना हो, रास्ता ढूंढना हो या फिर काम और एंटरटेनमेंट सब कुछ इसी एक डिवाइस पर टिका है. ऐसे में अगर फोन चार्ज होने में घंटों लगाने लगे, तो चिढ़ना बिल्कुल लाज़मी है. कई लोग इसे बैटरी की खराबी मानकर नया फोन तक खरीद लेते हैं, लेकिन जब नया फोन भी वैसी ही स्लो चार्जिंग दिखाए, तो लगने लगता है कि मामला कहीं और का है. अच्छी बात ये है कि अक्सर नए फोन की बैटरी खराब नहीं होती, बल्कि कुछ छोटी-छोटी गलतियां ही इस परेशानी की सबसे बड़ी वजह बनती हैं.

जांचे ये जरूरी बेसिक चीजें
स्लो चार्जिंग का सबसे आम वजह चार्जर और केबल होती है. कई बार लोकल या पुरानी केबल अंदर से डैमेज हो जाती है, जिससे करंट सही तरीके से फोन तक नहीं पहुंच पाता. इसलिए कोशिश करें कि ओरिजिनल या अच्छी क्वालिटी वाला चार्जर और केबल ही इस्तेमाल करें.

दूसरी बड़ी वजह फोन के चार्जिंग पोर्ट में जमी धूल होती है. जेब या बैग में रखने की वजह से पोर्ट में लिंट और गंदगी भर जाती है, जिससे चार्जिंग कनेक्शन ढीला पड़ जाता है. आप टॉर्च की रोशनी डालकर पोर्ट को चेक कर सकते हैं और जरूरत पड़े तो लकड़ी की टूथपिक से बेहद हल्के हाथ से सफाई करें.

इसके अलावा लैपटॉप या कार चार्जर से फोन चार्ज करने पर स्पीड अक्सर कम रहती है, इसलिए फास्ट चार्जिंग के लिए सीधे वॉल सॉकेट का इस्तेमाल ज्यादा असरदार होता है.

इन आसान ट्रिक्स से चार्जिंग होगी फास्ट
फोन चार्ज करते समय अगर आप गेम खेलते हैं, वीडियो देखते हैं या हॉटस्पॉट ऑन रखते हैं, तो बैटरी भरने से ज्यादा खर्च होने लगती है. यही वजह है कि चार्जिंग आपको बहुत स्लो महसूस होती है. बेहतर यही रहेगा कि चार्ज पर लगाते ही मोबाइल डेटा, ब्लूटूथ और गैर जरूरी ऐप्स को बंद कर दें. चाहें तो एयरप्लेन मोड ऑन कर सकते हैं, इससे चार्जिंग स्पीड में फर्क नजर आने लगता है. इसके साथ ही फोन अगर ज्यादा गर्म हो रहा है, तो भी वह धीरे चार्ज होता है. ऐसे में चार्जिंग के दौरान कवर हटा दें और फोन को ठंडी व हवादार जगह पर रखें ताकि गर्मी जल्दी बाहर निकल सके.

दिक्कत बनी रहे तो ये जरूरी कदम उठाएं
अगर ये सभी उपाय करने के बाद भी आपका फोन बेहद स्लो चार्ज हो रहा है, तो बैटरी हेल्थ जरूर चेक करवाएं. कई बार पुरानी या कमजोर बैटरी पूरी चार्जिंग स्पीड को प्रभावित कर देती है. ऐसे में सर्विस सेंटर या भरोसेमंद टेक्नीशियन से जांच करवाना सबसे सही फैसला होगा, ताकि परेशानी की असली वजह पकड़ में आ सके और आपका फोन फिर से पहले की तरह तेजी से चार्ज होने लगे.