
बुधवार को दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6271 को बीच उड़ान में इंजन फेल हो जाने के बाद मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. तकनीकी खराबी का पता चलते ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘PAN-PAN PAN-PAN PAN-PAN’ कॉल दी. इसके बाद, फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में कुल 191 लोग सवार थे. यह घटना उस समय हुई जब विमान भुवनेश्वर के करीब 100 नॉटिकल मील उत्तर में उड़ रहा था.
एविएशन में “PAN PAN PAN” का क्या मतलब होता है?
एविएशन में "PAN PAN PAN" एक आपातकालीन कॉल होती है, जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई इमरजेंसी हो जाए, लेकिन स्थिति जानलेवा (life-threatening) न हो.
“PAN-PAN” का पूरा अर्थ क्या है?
"PAN" शब्द फ्रेंच शब्द "panne" से लिया गया है, जिसका अर्थ है- ब्रेकडाउन या खराबी. "PAN PAN PAN" को तीन बार रेडियो पर बोला जाता है ताकि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और अन्य पायलट तुरंत सतर्क हो जाएं.
कब बोला जाता है "PAN PAN"?
इसका इस्तेमाल तब होता है जब:
“PAN PAN” और “Mayday” में क्या फर्क है?
"PAN PAN" और "Mayday" दोनों ही एविएशन (या समुद्री) क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले आपातकालीन रेडियो कॉल हैं, लेकिन इन दोनों के गंभीरता के स्तर में बड़ा फर्क होता है.
PAN PAN:
May Day:
इंडिगो दिल्ली-गोवा फ्लाइट में क्या हुआ?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरबस A320 Neo विमान के इंजन नंबर 1 में तकनीकी खराबी आ गई. इसके तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘PAN-PAN PAN-PAN PAN-PAN’ कॉल दी. इंजन में खराबी के बाद विमान को तुरंत मुंबई डायवर्ट किया गया और रात 9:53 बजे यह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा.
इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि सभी यात्री और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं. विमान की जांच और मरम्मत के लिए उसे ग्राउंड पर रखा गया है, और दूसरे विमान से यात्रियों को गोवा भेजा गया.
इंडिगो की फ्लाइट में हुई तकनीकी गड़बड़ी से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन पायलट की सूझबूझ और SOP के अनुसार की गई तुरंत कार्रवाई से सभी यात्री सुरक्षित बच गए. PAN-PAN कॉल के ज़रिए समय रहते मदद मिल सकी और एक और बड़ी दुर्घटना टल गई.