scorecardresearch

इन चाइनीज मोबाइल फोन को लेकर इंटेलिजेंस एजेंसी ने किया अलर्ट, सैनिकों के साथ उनके परिवारवालों के लिए की एडवाइजरी जारी 

कई चाइनीज मोबाइल फोन को लेकर इंटेलिजेंस एजेंसी ने अलर्ट किया है. सैनिकों के साथ उनके परिवारवालों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. जिसमें उन्हें इनका इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है.

चाइनीज मोबाइल फोन चाइनीज मोबाइल फोन
हाइलाइट्स
  • भारत और चीन के बीच सीमा पर हुआ था 2020 में विवाद 

  • चीन के फोन में मिले मैलवेयर और स्पाईवेयर

जितनी टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही है उतना ही हमें अपनी प्राइवेसी को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. इसी कड़ी में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध के बीच भारत की खुफिया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि सैनिक चीनी मोबाइल फोन का उपयोग न करें. ये एडवाइजरी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी ने जारी की है. इसमें कहा गया है, 'विभिन्न रूपों और चैनलों के माध्यम से सैनिकों को ऐसे (चीनी) मोबाइल फोन उपकरणों के खिलाफ सावधानी बरतने के लिए संवेदनशील बनाना होगा.'

चीन के फोन में मिले मैलवेयर और स्पाईवेयर

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी ने भारत के दुश्मन देशों से फोन खरीदने या उपयोग करने से सैनिकों और उनके परिवारों को मना करने के लिए के लिए कहा है. सूत्रों ने कहा कि डिफेंस ने एडवाइजरी जारी की है. क्योंकि ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें एजेंसियों द्वारा कथित तौर पर चीनी मोबाइल फोन में मैलवेयर और स्पाईवेयर पाए गए हैं.

पहले भी हटा चुकी हैं कई एप्लिकेशन 

बताते चलें कि इंटेलिजेंस एजेंसियां ​​पहले भी सैनिकों के फोन से ऐसे कई संदिग्ध एप्लिकेशन हटा चुकी हैं. इतना ही नहीं, रक्षा बलों ने चीनी मोबाइल फोन और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल भी बंद कर दिया है. अब खुफिया एजेंसियों को सैन्य कर्मियों के परिजनों के मोबाइल फोन को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.

भारत और चीन के बीच सीमा पर हुआ था 2020 में विवाद 

मालूम हो कि भारत और चीन के बीच में सीमा विवाद बहुत पुराना है. दोनों देश मार्च 2020 से सीमा पर सैन्य गतिरोध (Military Standoff) में लगे हुए हैं. एलएसी पर पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया गया है. ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.

जिन फोन के लिए एडवाइजरी जारी की है उन चीनी मोबाइल फोन में वीवो, ओप्पो, शाओमी, वन प्लस, ऑनर, रियल मी, जेडटीई, जियोनी, आसुस और इनफिनिक्स शामिल हैं.