scorecardresearch

Apple का सस्ता iPhone 17e होगा कम पावरफुल? लॉन्च से पहले सामने आई बड़ी जानकारी

iPhone 17e जल्द ही मास प्रोडक्शन में जा सकता है और इसका लॉन्च फरवरी में हो सकता है. कीमत की बात करें तो Apple इसे भारत में iPhone 16e 59,900 रुपये के आसपास ही रख सकता है.

Apple iPhone 16e Apple iPhone 16e
हाइलाइट्स
  • iPhone 17e में आखिरी वक्त पर बड़ा बदलाव

  • परफॉर्मेंस पर कितना असर पड़ेगा?

Apple 2026 की अपनी पहली iPhone लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. इस बार चर्चा है कि कंपनी जल्द ही अपना सबसे सस्ता iPhone 17e पेश कर सकती है, जो iPhone ‘e’ सीरीज का दूसरा मॉडल होगा. हालांकि लॉन्च से पहले ही इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि Apple ने आखिरी समय पर iPhone 17e के प्रोसेसर को लेकर रणनीति बदली है.

पहले माना जा रहा था कि iPhone 17e में वही A19 चिप दी जाएगी, जो स्टैंडर्ड iPhone 17 में होगी. लेकिन अब चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Smart Pikachu के अनुसार, इस फोन में डाउनक्लॉक्ड A19 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Apple ऐसा क्यों कर सकता है?
बेशक Apple की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे दो बड़े कारण हो सकते हैं. पहला, लागत में कटौती. कम कीमत वाले iPhone को सस्ता रखने के लिए कंपनी प्रोसेसर की ताकत थोड़ी कम कर सकती है. दूसरा, महंगे मॉडल्स से अंतर बनाए रखना. Apple नहीं चाहेगा कि सस्ता iPhone परफॉर्मेंस में अपने प्रीमियम मॉडल्स के बहुत करीब पहुंच जाए.

परफॉर्मेंस पर कितना असर पड़ेगा?
अगर यह खबर सही साबित होती है, तो iPhone 17e की परफॉर्मेंस iPhone 17 से थोड़ी कम जरूर होगी. लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि A19 चिप खुद में बेहद पावरफुल है. डाउनक्लॉक्ड होने के बावजूद यह प्रोसेसर आम यूजर्स के लिए काफी दमदार रहेगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17e की रियल-लाइफ परफॉर्मेंस iPhone 15 Pro के बराबर हो सकती है, जिसमें A17 Pro चिप दी गई थी. यानी कॉलिंग, सोशल मीडिया, गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे रोजमर्रा के कामों में आपको शायद ही कोई फर्क महसूस होगा. इतना ही नहीं, यह फोन iPhone 16e से बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी भी दे सकता है.

क्या iPhone 17e में मिलेगा iOS 26?
iPhone 17e के iOS 26 के साथ लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. इसमें Apple का नया लिक्विड ग्लास डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और एप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट भी मिलेगा, जैसा कि इसके पिछले मॉडल में था.

कितनी रहने वाली है कीमत
iPhone 17e जल्द ही मास प्रोडक्शन में जा सकता है और इसका लॉन्च फरवरी में हो सकता है. कीमत की बात करें तो Apple इसे भारत में iPhone 16e 59,900 रुपये के आसपास ही रख सकता है.