
अगर आप भी अपने पुराने जियो वाले फीचर फ़ोन से बोर हो गए हैं तो आप उसके बदले एक नया फोन ले सकते हैं. उसके एक्सचेंज में आप जियोफोन नेक्स्ट ले सकते हैं. बस इसके लिए आपको कुल 4,999 रुपये देने होंगे. दरअसल, रिलायंस रिटेल ने एक नया ऑफर लॉन्च किया है. ये नया ऑफर है एक्सचेंज टू अपग्रेड ऑफर. इसके मुताबिक, उपभोक्ता जियोफोन नेक्स्ट के लिए लिमिटेड पीरियड एक्सचेंज टू अपग्रेड ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से कोई भी डिजिटल वर्ल्ड को मजा ले सकेंगे.
ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं फोन
आपको बता दें, कंपनी ने फाइनेंसिंग ऑप्शन भी दिया है. इसके तहत आप जियोफोन नेक्स्ट कुल 1,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं, इसके बाद आप बाकि के पैसे ईएमआई के रूप में भर सकते हैं.आप हर महीने 300 रु. भरकर अपनी ईएमआई चुका सकते हैं.
बता दें, ये ऑफर देशभर के सभी रिलायंस रिटेल के जियोमार्ट डिजिटल और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स में उपलब्ध रहेगा. जहां जाकर आप देश के दूर-दराज के हिस्सों में जाकर भी फोन को खरीद सकेंगे.
क्या हैं फीचर?
गौरतलब है कि जियोफोन नेक्स्ट की मदद से यूजर्स आसानी से एक नार्मल कीपैड फोन से बड़ी स्क्रीन पर शिफ्ट कर सकेंगे. ये फोन प्रगति ओएस पर चलता है. इस OS को बनाने के लिए Google और Jio ने मिलकर काम किया है. जियोफोन नेक्स्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर पर चलता है. स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ एक एसडी कार्ड भी है.
आपको बता दें, एंड्रॉइड के ओप्टीमाइज्ड वर्जन होने की वजह से बिना किसी दिक्कत के मोबाइल की सभी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे.