scorecardresearch

Shakti Band for Women Safety: महिलाओं की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक 'शक्ति बैंड,' छेड़ने वालों को देगा 4000 वोल्ट का झटका

यह कलाई पर पहने जाने वाला बैंड है जो किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को 4000 वोल्ट का झटका देने की क्षमता रखता है, जिससे वह अस्थायी रूप से अचेत हो जाता है.

Shakti Band for Women Safety Shakti Band for Women Safety

‘शक्ति बैंड’ एक आधुनिक सुरक्षा उपकरण है जिसे खासतौर पर महिलाओं को उत्पीड़न और हमलों से बचाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. यह कलाई पर पहने जाने वाला बैंड है जो किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को 4000 वोल्ट का झटका देने की क्षमता रखता है, जिससे वह अस्थायी रूप से अचेत हो जाता है. इसके साथ ही, यह डिवाइस जीपीएस तकनीक के ज़रिए महिला की लाइव लोकेशन सहित आपातकालीन संदेश उसके परिवार और पुलिस तक पहुंचा देता है. 

इस डिवाइस की कीमत ₹3000 है और इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसे एक बार में 40 तक हमलावरों से निपटने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है. अब महिलाएं आत्मरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगी. यह बैंड दिखने में स्मार्ट वॉच जैसा है और रात के समय या सुनसान इलाकों में भी भरोसेमंद सुरक्षा देता है. अगर कोई व्यक्ति महिला को गलत इरादे से छूने का प्रयास करता है, तो यह बैंड सक्रिय होकर उस पर बिजली का जोरदार झटका छोड़ता है. यह झटका उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचाए बिना केवल हमलावर को निष्क्रिय करता है.

1400+ महिलाएं कर रही हैं इसका उपयोग
कानपुर स्थित PSIT इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इनक्यूबेशन सेंटर में ‘शक्ति वेयरएबल्स’ नामक स्टार्टअप के तहत इस बैंड को डॉ. सृष्टि शर्मा द्वारा विकसित किया गया है. अब तक 1400 से अधिक महिलाओं ने इसे अपनाया है और यह रोजमर्रा की सुरक्षा के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है. यह डिवाइस महिला सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

सम्बंधित ख़बरें

वाटर प्रूफ है यह बैंड 
यह बैंड पूरी तरह से वाटरप्रूफ और इलेक्ट्रिक सेफ्टी से लेस है. इसे केवल 30 मिनट चार्ज करने पर 70 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी भविष्य में इस तकनीक को अंगूठी, जूते और छड़ी जैसी वस्तुओं में भी शामिल करने की योजना बना रही है. इस डिवाइस में लगा अत्याधुनिक मोशन सेंसर यूजर्स की हरकतें और दिल की धड़कन जैसी गतिविधियां पहचान सकता है. खतरे की स्थिति में यह सेंसर सक्रिय होकर हमलावर को बिजली का झटका देता है और तुरंत ही, पुलिस व परिवार तक लाइव लोकेशन के साथ सूचना भेजता है. 

पेटेंट और सरकारी सराहना मिली
इस तकनीक को भारतीय पेटेंट मिल गया है और वैश्विक स्तर पर भी पेटेंट के लिए आवेदन किया जा चुका है. इस बैंड की उपयोगिता और नवाचार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी सराहा है. उनके अनुसार यह उपकरण महिला सुरक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है. 

(सिमर चावला की रिपोर्ट)