scorecardresearch

Technology: पब्लिक प्लेस में फोन चार्ज करने पर नहीं होगा डेटा चोरी, चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करें 'फोन कंडोम'.. जानें कैसा करता है काम

कई बार लोग पब्लिक प्लेस में लगे चार्जिंग प्वाइंट से फोन चार्ज करते हैं. ऐसे में कई बार उनके फोन में मैलवेयर डाल दिया जाता है. जिससे डेटा का काफी नुकसान होता है. कई बार तो फोन को हैक भी कर लिया जाता है. फोन कंडोम केवल एक तरह की केबल होती है. यह केबल केवल फोन चार्ज करती है, डेटा ट्रांस्फर नहीं होता.

जब भी हम सफर पर निकलते हैं, होटल, कैफे या एयरपोर्ट के चार्जिंग पॉइंट का इस्तेमाल करना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे अनजान चार्जिंग पोर्ट कभी-कभी आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं या आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं? यह न सिर्फ आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा है, बल्कि फाइनेंशियल नुकसान का कारण भी बन सकता है. इस तरह के साइबर खतरे से बचने के लिए एक बेहद आसान और सस्ता समाधान मौजूद है  'यूएसबी कंडोम'.

PC World की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे पावर-ओनली केबल भी कहा जाता है. यह एक ऐसी खास यूएसबी केबल होती है जिससे आपका फोन केवल चार्ज हो सकता है, इसके जरिए किसी प्रकार का डेटा ट्रांस्फर नहीं हो सकता. यानि इसका इस्तेमाल कर आप अनजान चार्जिंग पॉइंट से फोन चार्ज कर सकते हैं और डेटा चोरी या हैकिंग का डर खत्म भी नहीं रहेगा.

कैसे काम करता है यूएसबी कंडोम?
यूएसबी कंडोम दरअसल यूएसबी पोर्ट में मौजूद डेटा पिन्स को ब्लॉक कर देता है. इसके इस्तेमाल से फोन से सिर्फ पावर गुजर सकती है और डेटा नहीं. इसका फायदा होता है कि आपका फोन चार्ज किया जा सकता है, लेकिन कोई डेटा चुराया नहीं जा सकता. साथ में न ही कोई मैलवेयर इंस्टॉल किया जा सकता है. इसलिए एयरपोर्ट, मॉल, होटल या किसी भी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर फोन चार्ज करना चाहते हैं, तो यूएसबी कंडोम आपके लिए प्रोटेक्शन का काम करता है.

क्यों ज़रूरी है यूएसबी कंडोम?
आजकल कई हैकर ग्रुप पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों के जरिए डिवाइस में मैलवेयर डालते हैं. इसे 'ज्यूस जैकिंग' कहा जाता है. ऐसे में यूएसबी कंडोम का उपयोग कर आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपके बैंकिंग और पर्सनल डेटा को चोरी नहीं हो पाती है. साथ ही यह फोन को मैलवेयर अटैक से बचाती है. यह यात्रा में सुरक्षा का आसान और सस्ता तरीका है.