
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा मार्केट में ट्विटर का कंपटीटर उतरने की प्लानिंग कर रही है. मनीकंट्रोल रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा टेक्स्ट-बेस्ड कंटेंट शेयर करने के लिए एक नए स्टैंडअलोन एप लॉन्च करने की तैयारी में है. मेटा के नए एप को लेकर चर्चाएं पिछले कुछ वक्त से लगातार सुनने को मिल रही हैं.
ये सुविधाएं होगी
ये एप ActivityPub पर आधारित होगा. इस एप को P92 कोडनेम दिया गया है. मेटा के मुताबिक, "टेक्स्टिंग के अलावा, नए प्लेटफॉर्म में कई ट्विटर जैसी खासियत होंगी. पोस्ट में रीशेयर (जैसे रीट्वीट), फोटो, वीडियो सहित वेरिफिकेशन बैज भी शामिल होंगे.
इंस्टाग्राम के जरिए कर पाएंगे लॉगइन
इस एप को इंस्टाग्राम के तहत ब्रांड किया जाएगा. इसका मतलब ये है कि यूजर्स अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड और यूजरनेम का इस्तेमाल कर रजिस्टर और लॉग इन कर सकेंगे. मेटा ने इसपर काम करना शुरू भी कर दिया है. हालांकि प्रोडक्ट अभी शुरुआती चरण में है और इसके रिलीज की कोई तारीख तय नहीं की गई है. मेटा का ये कदम उसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से मुकाबला करने में मदद करेगा.
मेटा ने लॉन्च किया था रील्स
जहां एक तरफ ट्विटर अपने यूजर बेस को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ मेटा की ये नई कोशिश बिजनेस के नए रास्ते खोल सकती है. जब टिकटॉक को भारत में बैन किया गया था उस वक्त मेटा इंस्टाग्राम ने मौके का फायदा उठाकर रील्स फीचर को यूजर्स के लिए लॉन्च किया. इसकी खासियत टिकटॉक के जैसी ही थी और इसने टिकटॉक क्रिएटर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक नया मंच दिया. आज रील्स Instagram पर सबसे लोकप्रिय है. इसके अलावा Instagram ने पिछले साल Notes नामक एक नई सर्विस पेश की है, जिससे यूजर्स केवल टेक्स्ट और इमोजी का इस्तेमाल करके 60 अक्षरों तक की छोटी पोस्ट शेयर कर सकते हैं.
कब लॉन्च हुआ था ट्विटर
जैक डोर्से ने इवान विलियम्स, बिज स्टोन और नोआ ग्लास के साथ मिलकर 2006 में ट्विटर लॉन्च किया था. फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इसके ceo हैं. उन्होंने पिछले साल ही ट्विटर को खरीदा है.