Facebook New Features
Facebook New Features
फेसबुक ने होली से पहले अपने यूजर्स को गुड न्यूज़ दिया है. फेसबुक ने कुछ क्रिएटिव टूल्स को एड करने जा रही है. जिसमे फेसबुक रील की टाइमिंग भी जारी है. जिसे 60 सेकंड से बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया गया है. फेसबुक ने इसकी घोषणा मेटा फॉर क्रिएटर्स के जरिए किया. इसके साथ ही अब यूजर्स फेसबुक पर अपनी मेमोरीज से रेडी-मेड रील बना सकेंगे. जैसे इंस्टाग्राम पर बना सकते हैं.
मिलेंगे कई ट्रेंडिंग टेम्पलेट
फेसबुक रील्स की टाइमिंग को बढ़ाने के साथ ही कई क्रिएटिव टूल्स भी लाने वाली है. जिसमें नए टेम्पलेट फीचर्स भी शामिल होंगे. इस ट्रेंडिंग टेम्पलेट की मदद से यूजर्स आसानी से रील्स भी बना सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये टेम्प्लेट कुछ हद तक TikTok के टेम्प्लेट्स ऑप्शन की तरह हो सकते हैं.
ग्रूव्स फीचर भी किया पेश
ट्रेंडिंग टेम्पलेट के फीचर को लॉन्च करने के साथ ही फेसबुक ने एक नया ग्रूव्स फीचर भी पेश किया है. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स विजुअल बीट टेक्नोलॉजी के जरिए आपके वीडियो में मोशन को आपने गाने के बीट पर ऑटोमेटिक सिंक कर देगा. इस फीचर को मेटा पिछले साल इंस्टाग्राम पर लॉन्च किया था. जिसे अब फेसबुक पर भी लाने जा रही है.
नए फीचर्स को लाने को लेकर मेटा की तरफ से कहा गया कि हमारी तकनीकों पर और बाहर आपकी गतिविधि मशीन लर्निंग मॉडल को कैसे सूचित कर सकती है जिसका उपयोग हम आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों को आकार देने और वितरित करने के लिए करते हैं.