
क्या आपने कभी सोचा कि आपका कंप्यूटर एक नई स्टाइलिश दुनिया में कदम रख सकता है? माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Windows 11 के स्टार्ट मेन्यू को ऐसा शानदार मेकओवर दिया है कि आपका दिल खुश हो जाएगा! यह नया स्टार्ट मेन्यू इतना आकर्षक, तेज और आपके हिसाब से ढलने वाला है कि आप इसे देखते ही फैन हो जाएंगे.
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने Windows 11 के स्टार्ट मेन्यू को पूरी तरह से नया रूप दिया है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे कस्टमाइजेबल और यूजर-फ्रेंडली स्टार्ट मेन्यू है. इसे बनाने में 300 से ज्यादा Windows 11 के लोगों ने माइक्रोसॉफ्ट की डिजाइनर टीम के साथ मिलकर काम किया. इसका मकसद था कि स्टार्ट मेन्यू की मूल खूबी, यानी ऐप्स, फाइल्स और कंटेंट को तेजी से ढूंढने की सुविधा, बरकरार रहे, लेकिन साथ ही इसे इतना स्टाइलिश और स्मार्ट बनाया जाए कि यूजर्स का अनुभव कई गुना बेहतर हो जाए.
माइक्रोसॉफ्ट ने चार चीजों पर काम किया
यह नया स्टार्ट मेन्यू न सिर्फ देखने में शानदार है, बल्कि यह आपके रोजमर्रा के काम को भी रॉकेट की रफ्तार देगा. तो आइए, इसके धमाकेदार फीचर्स को करीब से देखते हैं!
क्या-क्या है इस नए स्टार्ट मेन्यू में खास?
1. ऐप्स ढूंढना हुआ आसान: नया स्टार्ट मेन्यू ऐप्स को ढूंढने का तरीका पूरी तरह बदल देता है. सबसे ऊपर आपको “ऑल ऐप्स” व्यू मिलेगा, जिसमें एक खूबसूरत ग्रिड है. यह ग्रिड आपके सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को कैटेगरी के हिसाब से दिखाता है. अगर आपको यह नया लेआउट पसंद नहीं, तो कोई बात नहीं! आप पुराने A-Z लिस्ट या कैटेगरी व्यू पर तुरंत स्विच कर सकते हैं.
2. स्मार्ट सुझाव जो समझते हैं आपको: यह स्टार्ट मेन्यू आपकी आदतों को समझता है. यह रियल-टाइम में आपके व्यवहार के हिसाब से सुझाव देता है. अगर आपको कोई सुझाव पसंद नहीं, तो आप उसे छिपा सकते हैं. इतना ही नहीं, यह मोबाइल और डेस्कटॉप कंटेंट को अलग-अलग दिखाता है, ताकि आपको अपने डिवाइस पर काम करने में कोई परेशानी न हो.
3. कस्टमाइजेशन का जादू: इस स्टार्ट मेन्यू को आप अपने मन मुताबिक बना सकते हैं. चाहें तो ढेर सारे ऐप्स पिन करें, ज्यादा सुझाव देखें, या फिर दोनों का बैलेंस बनाएं- सब कुछ आपके हाथ में है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यह स्टार्ट मेन्यू यूजर्स की मसल मेमोरी (पुरानी आदतों) को बिना बिगाड़े, नया अनुभव देता है.
4. हर डिवाइस पर कमाल: माइक्रोसॉफ्ट ने इस स्टार्ट मेन्यू को छोटे Surface Go से लेकर 49-इंच के अल्ट्रावाइड मॉनिटर तक हर तरह के डिवाइस पर टेस्ट किया है. यानी चाहे आप टैबलेट यूज करें या बड़ा डेस्कटॉप, यह हर जगह शानदार काम करेगा.
कब मिलेगा यह धमाकेदार स्टार्ट मेन्यू?
अब सबसे बड़ा सवाल- यह नया स्टार्ट मेन्यू आपको कब मिलेगा? माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि यह महीने के अंत तक Windows Insider बिल्ड्स में उपलब्ध होगा. यानी अगर आप Windows Insider प्रोग्राम का हिस्सा हैं, तो आप इसे सबसे पहले आजमा सकेंगे. लेकिन बाकी यूजर्स के लिए यह कब रोलआउट होगा, इस बारे में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है. लेकिन एक बात पक्की है- यह इंतजार आपको बेचैन कर देगा!
क्यों है यह इतना खास?
आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक स्टार्ट मेन्यू में इतना क्या खास हो सकता है? लेकिन जरा सोचिए- स्टार्ट मेन्यू आपके कंप्यूटर का वह गेटवे है, जहाँ से आप हर काम शुरू करते हैं. अगर यह तेज, स्मार्ट और आपके हिसाब से ढलने वाला हो, तो आपका पूरा कंप्यूटिंग अनुभव बदल सकता है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस नए डिजाइन में टेक्नोलॉजी और यूजर की जरूरतों का ऐसा तालमेल किया है कि यह न सिर्फ काम को आसान बनाता है, बल्कि देखने में भी इतना खूबसूरत है कि आप इसे बार-बार खोलना चाहेंगे.
क्या यह बदल देगा आपका Windows अनुभव?
पुराने Windows यूजर्स को याद होगा कि कैसे हर नया स्टार्ट मेन्यू उनके काम करने के तरीके को बदल देता था. Windows XP का क्लासिक मेन्यू हो या Windows 8 का टाइल्स वाला एक्सपेरिमेंट, हर बार माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ नया करने की कोशिश की. इस बार का स्टार्ट मेन्यू न सिर्फ नया है, बल्कि यह पुराने और नए का सही मिश्रण है. यह उन लोगों के लिए भी परफेक्ट है जो पुराने लेआउट से चिपके रहना चाहते हैं और उन लोगों के लिए भी जो कुछ नया आजमाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें