scorecardresearch

Netflix ने लिया Password शेयरिंग बंद करने का फैसला...ला सकता है सस्ते प्लान्स

नेटफ्लिक्स हमेशा से अपना पासवर्ड शेयर करने के लिए मना करता आया है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. चूंकि इंडिया में हर चीज जुगाड़ से चलती है ऐसे में लोग अपना पासवर्ड दोस्त और फिर दोस्त के दोस्त और अन्य के साथ शेयर करते हैं. लेकिन अब आपका ये जुगाड़ बहुत जल्द खत्म होने वाला है.

Netflix password sharing comes to end Netflix password sharing comes to end
हाइलाइट्स
  • पासवर्ड शेयरिंग को बताया सब्सक्राइबर कम होने की वजह

  • ला सकते हैं सस्ता प्लान

नेटफ्लिक्स हमेशा से अपना पासवर्ड शेयर करने के लिए मना करता आया है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. चूंकि इंडिया में हर चीज जुगाड़ से चलती है ऐसे में लोग अपना पासवर्ड दोस्त और फिर दोस्त के दोस्त और अन्य के साथ शेयर करते हैं. लेकिन अब आपका ये जुगाड़ बहुत जल्द खत्म होने वाला है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है. नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने बताया कि 100 दिनों में पहली बार नेटफ्लिक्स ने दो लाख ग्राहकों को खो दिया. इसी कारण से कंपनी के शेयर की कीमतें भी अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गईं हैं.

पासवर्ड शेयरिंग को बताया वजह
कंपनी ने सब्सक्राइबर घटने का कारण पासवर्ड शेयरिंग बिजनेस को बताया है. नेटफ्लिक्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में शेयरधारकों को लिखे एक नोट में कहा, नेटफ्लिक्स के शेयरिंग ऑप्सन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर हमारी ग्रोथ में जरूर इजाफा किया है. हमने हमेशा प्रोफ़ाइल और मल्टीपल स्ट्रीम जैसी सुविधाएं देकर
शेयरिंग के ऑप्शन को और भी ज्यादा आसान बना दिया. अब जबकि ये बहुत लोकप्रिय रहे हैं, उन्होंने इस बारे में भ्रम पैदा किया है कि नेटफ्लिक्स को अन्य घरों के साथ कब और कैसे साझा किया जा सकता है.”

क्या कुछ हो सकते हैं बदलाव
नेटफ्लिक्स लंबे समय से पासवर्ड शेयरिंग बिजनेस को क्रैक करने पर काम कर रहा है. पिछले महीने, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने घोषणा की कि चिली, कोस्टा रिका और पेरू में यूजर्स को एक घर में रहते हुए भी पासवर्ड शेयर करने पर अतिरिक्त भुगतान करना होगा. ऐसा माना जाता है कि यही रणनीति अब भारत सहित अन्य जगह भी लागू होगी. आने वाले दिनों में अपने यूजर्स को वापस पाने के लिए नेटफ्लिक्स इसे लागू कर सकता है. इस बात का इशारा कंपनी के सीईओ पहले ही प्लेटफार्म पर ऐड लाकर दे चुके हैं. नेटफ्लिक्स में विज्ञापनों को लाने से इनकार करने के वर्षों बाद, हेस्टिंग्स ने हाल ही में एक कॉल के दौरान खुलासा किया कि कंपनी कंज्यूमर च्वाइस के रूप में विज्ञापन के साथ कम कीमतों की पेशकश करने के लिए ओपन है.

ला सकते हैं सस्ता प्लान
नेटफ्लिक्स अभी देश के सबसे महंगे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. यही कारण है कि हेस्टिंग्स सस्ता प्लान लाना चाहते हैं. वर्तमान में भारत में नेटफ्लिक्स four subscription plans प्रदान करता है, जिनमें से प्रत्येक एक ही समय में चुनिंदा यूजर्स को एक साथ प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की अनुमति देता है. यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अपना पर्सनल अकाउंट बना सकते हैं, लेकिन संख्या उनके द्वारा लिए गए प्लान पर निर्भर करती है. मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति माह पर एक स्क्रीन सपोर्ट के साथ आता है. वही बेसिक प्लान 199 रुपये का है. जबकि स्टैंडर्ड प्लान 499 रुपये का और प्रीमियम प्लान 649 रुपये का आता है., जिसमें 2 और 4 स्क्रीन शेयर की जा सकती हैं. मोबाइल प्लान के अलावा, अन्य उपयोगकर्ता बड़ी स्क्रीन पर अपनी इच्छानुसार कुछ भी स्ट्रीम कर सकते हैं.