scorecardresearch

जल्द लॉन्च होगी Maruti Suzuki Grand Vitara... बुकिंग शुरू, एडवांस फीचर्स के साथ देगी सभी कारों को टक्कर

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी ने ये SUV ग्रैंड विटारा ((SUV Grand Vitara))टोयोटा के साथ मिलकर तैयार की है और इसके साथ माइल्ड और फुल हाइब्रिड इंजन मिलने वाले हैं.

एसयूवी द ग्रैंड विटारा एसयूवी द ग्रैंड विटारा
हाइलाइट्स
  • 20 जुलाई को लॉन्च होगी एसयूवी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी अपकमिंग प्रीमियम एसयूवी द ग्रैंड विटारा (SUV The Grand Vitara)की बुकिंग शुरू कर दी है. एसयूवी ग्रैंड विटारा को 20 जुलाई को लॉन्च किया जाना है.  11,000 रुपये टोकन के साथ इसे बुक किया जा सकता है. 

सुजुकी डिजाइन और इंजीनियरिंग की स्पेशलाइजेशन का लाभ उठाते हुए और पूरानी एसयूवी क्षमताओं की विरासत से पैदा हुई ग्रैंड विटारा अपने बोल्ड एसयूवी डिजाइन, इंटीरियर, पावरट्रेन और सेगमेंट की लीडिंग विशेषताओं के साथ सभी कारों को एक मजबूत टक्कर देने के लिए तैयार है.

टोयोटा के साथ मिलकर तैयार की है ग्रैंड विटारा 

ग्राहक ग्रैंड विटारा को किसी भी नेक्सा शोरूम में या www.nexaexperience.com पर लॉग इन करके 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ प्री-बुक कर सकते हैं. कंपनी ने ये SUV टोयोटा के साथ मिलकर तैयार की है और इसके साथ माइल्ड और फुल हाइब्रिड इंजन मिलने वाले हैं.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को एक प्रीमियम प्रोडक्ट के रूप में पेश किया जाएगा और इसीलिए इसे नेक्सा डीलरशिप द्वारा बेचा जा रहा है. ग्रैंड विटारा टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदर का मारुति का वर्जन है. दोनों एसयूवी को टोयोटा और मारुति सुजुकी ने मिलकर बनाया है. 

Cruiser Hyryder से कितनी अलग है Grand Vitara 

Toyota Urban Cruiser Hyryder की तुलना में Grand Vitara में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. डायमेंशन की बात करें तो इस मामले में Vitara के Hyryder के जैसे होने की ही संभावना है. 

यह पहली बार नहीं है जब मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा नाम की एसयूवी बाजार में पेश कर रही है. कीमत सहित कई कारणों से पुरानी ग्रैंड विटारा बाजार में सफल नहीं रही. उम्मीद की जा रही है कि बिल्कुल-नई Maruti Grand Vitara की किस्मत अलग होगी.

इंजन ऑप्शन की बात करें, तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा दो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. ये वही इंजन हैं जो हमने Toyota Hyryder के साथ देखे थे. ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में सुजुकी का 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन होगा जो 103 पीएस और 137 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

(नई दिल्ली से चेतन की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें :