scorecardresearch

ChatGPT GO सब्सक्रिप्शन फ्री, अब 1 साल पैसा दिए बिना करें AI का इस्तेमाल, जानिए एक्टिवेट करने का प्रोसेस

ChatGPT GO Subscription Free for 1 Year: OpenAI ने भारत में 4 नवंबर 2025 से ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री कर दिया है. आइए जानते हैं चैटजीपीटी गो को एक्टिव करने का तरीका और इसके फायदे.

ChatGPT GO Subscription Free ChatGPT GO Subscription Free

ChatGPT Go Offer: OpenAI के चैटजीपीटी (ChatGPT) का इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है. OpenAI ने भारत में 4 नवंबर 2025 से सभी यूजर्स के लिए चैटजीपीटी गो (ChatGPT Go) को एक साल के लिए फ्री कर दिया है. यानी अब बिना एक भी पैसा दिए यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको मालूम हो कि OpenAI ने ChatGPT के प्लस सब्सक्रिप्शन के सस्ते ऑप्शन के रूप में ChatGPT GO को अगस्त माह में लॉन्च किया था. इसे सिर्फ भारत के लिए लॉन्च किया गया था. 

इस प्लान की कीमत 399 रुपए प्रति माह यानी करीब 4788 रुपए सालाना थी. अब यूजर्स इसका लाभ फ्री में उठा सकते हैं. ChatGPT GO प्लान का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को किसी खास डिवाइस की जरूरत नहीं है. बस तीन चीजें होनी चाहिए. पहला आपके पास इंटरनेट वाला कोई स्मार्टफोन या लैपटॉप होना चाहिए. दूसरा ChatGPT ऐप या कोई भी वेब ब्राउजर होना जरूरी है. तीसरा आपका ChatGPT अकाउंट, जिसे आप Google ID से भी लॉगिन कर सकते हैं. आपको मालूम हो कि ChatGPT GO को फ्री में एक्टिवेट करते समय आपको अपना UPI, कार्ड या बैंक डिटेल्स देना होगा. हालांकि किसी तरह के चार्ज नहीं काटे जाएंगे. यूजर्स ध्यान दें. यह सीमित समय का ऑफर है. ऐसे में जल्द साइन-अप करना बेहतर रहेगा.

ChatGPT GO के क्या हैं फायदे
1. यूजर्स को ChatGPT Go प्लान में OpenAI के GPT-5 मॉडल का एक्सटेंडेड एक्सेस मिल जाता है, जिससे चैटबॉट को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस और भी पावरफुल बन जाता है.
2. यूजर्स इस सब्सक्रिप्शन के बाद ज्यादा और लंबे प्रॉम्प्ट्स व रिस्पॉन्सेस ले सकते हैं. 
3. इमेज जनरेशन और फाइल एनालिसिस जैसे क्रिएटिव टूल्स का एक्सेस भी मिल जाता है.
4. Python बेस्ड डेटा एनालिसिस टूल्स, जो एडवांस्ड यूजर्स के लिए यूजफुल हो सकते हैं. 
5. पर्सनलाइज्ड मेमोरी फीचर, जो आपकी चैट हिस्ट्री याद रखकर जवाबों को और बेहतर बना सकता है. 
6. बिल्कुल फ्री में इन सुविधाओं का एक साल उठा सकते हैं लाभ. 

ऐसे फ्री में एक्टिव करें ChatGPT Go प्लान
1. सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप में ChatGPT ओपन करें.
2. इसके बाद अपने ऑफिशियल Gmail id से लॉगिन करें.
3. ऐसा करने के बाद आपके स्क्रीन पर Try Go, Free दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. 
4. अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जहां सभी चैटजीपीटी प्लान्स के ऑप्शन होंगे.
5. यहां 0 रुपए में Upgrade to Go के ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा.
7. यहां आपसे UPI, कार्ड या बैंक ट्रांजैक्शन के जरिए 0 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा.
8. यहां आपको अपनी UPI, कार्ड या बैंक डिटेल्स देनी होगी.
9. डिटेल्स देने के बाद आपको 399 रुपए सब्सक्रिप्शन चार्ज के पेमेंट की कंफर्मेशन भी देनी होगी. हालांकि आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
10. इतना प्रोसेस पूरा करते ही आपका ChatGPT Go फ्री में एक्टिवेट हो जाएगा.
11. ऑटोपे ऑप्शन को ऑफ कर दें, ताकि आप फ्री ड्यूरेशन खत्म होने के बाद ऑटोमेटिक मंथली चार्ज कटने से बच सकें.