OpenAI CEO Sam Altman
OpenAI CEO Sam Altman OpenAI के चीफ सैम ऑल्टमैन भारत में एआई को तेजी से अपनाए जाने से हैरान हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक पोस्ट में, ऑल्टमैन ने एआई में भारत की प्रगति की सराहना करते हुए लिखा कि भारत में जिस तरह एआई को अपनाया जा रहा है, वह देखना आश्चर्यजनक है. उन्होंने लिखा कि भारत दुनिया से आगे निकल रहा है.
सैम का यह पोस्ट भारत में ओपनएआई के टूल्स के इस्तेमाल में उछाल देखने के बाद आई है. खासकर कंपनी के लेटेस्ट 4o इमेज जेनरेशन टूल की वायरल पॉपुलैरिटी के बाद, जो यूजर्स की तस्वीरों को जिबली आर्ट में बदलता है. इस फीचर को पिछले हफ्ते ही पेश किया गया था.
AI को अपनाने में दुनिया से आगे निकल रहा है भारत: सैम ऑल्टमैन
हाल ही में, रॉयटर्स ने पुष्टि की कि ओपनएआई के लेटेस्ट 4o इमेज जेनरेशन टूल के रोलआउट के बाद चैटजीपीटी का रिकॉर्ड इस्तेमाल देखा गया. हफ्ते में 150 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स थे. इसके अलावा, भारत ओपनएआई के लिए एक प्रमुख मार्केट के रूप में उभरा है, और इस रिलीज के बाद इसका यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है.
हाल ही में डिलॉइट की एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि भारत एजेन्टिक एआई अपनाने में ग्लोबल लीडर के रूप में उभर रहा है, 80% से ज्यादा भारतीय फर्म इसको एक्सप्लोर कर रही हैं. सैम ऑल्टमैन ने फरवरी में भारत की यात्रा की थी. तब उन्होंने ग्लोबल AI लैंडस्केप में बढ़ रहे भारत के महत्व पर बात की थी.
तीन गुना बढ़ी यूजर्स की संख्या
ऑल्टमैन ने यह भी पुष्टि की कि भारत ओपनएआई का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां पिछले साल की तुलना में यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ गई है. उन्होंने MyGov के आधिकारिक एक्स अकाउंट की एक पोस्ट को भी रिशेयर किया. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रम्प और इमैनुएल मैक्रों जैसे प्रमुख ग्लोबल लीडर्स के साथ फोटो का जिबली वर्जन था.