scorecardresearch

Neuralink Chip: 20 साल से पैरालाइज्ड महिला अब कर रही है दिमाग से कंप्यूटर कंट्रोल... ब्रेन में लगी मस्क की न्यूरो चिप

ऑड्री ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट @NeuraNova9 पर एक फोटो शेयर की जिसमें उनके लैपटॉप स्क्रीन पर “Audrey” नाम डिजिटल इंक से लिखा हुआ था.

Audrey Crews First Woman To Get Neuralink Chip Audrey Crews First Woman To Get Neuralink Chip

अमेरिका में ऑड्री क्रूज़ नामक महिला दुनिया की पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने सिर्फ अपने दिमाग से कंप्यूटर को कंट्रोल किया है. वह पिछले 20 सालों से लकवाग्रस्त हैं, लेकन अब सिर्फ अने दिमाग से वह कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकती हैं. यह मुमकिन हुआ है Neuralink नाम की ब्रेन इम्प्लांट तकनीक से. हाल ही में उन्होंने अपने दिमाग की मदद से डिजिटल तरीके से अपना नाम "Audrey" लिखा – बिना कुछ छुए या बोले.

दिमाग से लिखा गया नाम
ऑड्री ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट @NeuraNova9 पर एक फोटो शेयर की जिसमें उनके लैपटॉप स्क्रीन पर “Audrey” नाम डिजिटल इंक से लिखा हुआ था. इसके साथ ही एक लाल दिल, रंगीन चेहरे, एक पक्षी और पिज़्ज़ा का टुकड़ा भी दिखाई दे रहे थे. ये सब उन्होंने सिर्फ अपनी सोच से बनाए. उन्होंने 20 साल में पहली बार अपना नाम लिखा, जो वायरल हो गया. एलन मस्क ने इस बारे में कहा, “वह अपने दिमाग से कंप्यूटर कंट्रोल कर रही हैं. ज़्यादातर लोग नहीं जानते कि यह मुमकिन है.”

न्यूरालिंक का ब्रेन चिप कैसे काम करता है?
ऑड्री को Neuralink के PRIME क्लिनिकल ट्रायल में "Patient 9" के रूप में चुना गया. पिछले हफ्ते, University of Miami Health Center में उनके दिमाग में एक छोटा चिप लगाया गया. उन्होंने लिखा, “उन्होंने मेरे स्कल में एक छोटा सा छेद किया और 128 पतली तारें मेरे मोटर कॉर्टेक्स (हरकत को कंट्रोल करने वाला हिस्सा) में लगाईं. चिप एक क्वार्टर (सिक्के) जितना छोटा है.” यह चिप उनके दिमाग से मिलने वाले सिग्नल को पढ़ता है और उसे कर्सर मूवमेंट्स में बदल देता है. ऑड्री बताती हैं कि यह तकनीक उन्हें चलने में मदद नहीं कर सकती, लेकिन अब वह कंप्यूटर से बातचीत कर सकती हैं- सिर्फ अपने दिमाग से.

Neuralink क्या है?
Neuralink की शुरुआत 2016 में एलन मस्क ने की थी. इसका मकसद है – इंसान के दिमाग को सीधे कंप्यूटर से जोड़ना. इससे लकवाग्रस्त या न्यूरोलॉजिकल समस्याओं वाले लोग डिजिटल रूप से आज़ादी पा सकते हैं, भविष्य में रोबोटिक अंग चला सकते हैं या बिना बोले बात कर सकते हैं. ऑड्री आगे और वीडियो और अपडेट शेयर करती रहेंगी। उन्होंने कहा, “मैं जल्दी ही घर लौटूंगी और पूरी प्रक्रिया के बारे में और वीडियो शेयर करूंगी.”दिमाग से कंप्यूटर चलाने वाली पहली महिला बनकर ऑड्री ने इतिहास रच दिया है और यह तो सिर्फ शुरुआत है.