
लोगों की सुरक्षा के लिए व्हाट्सएप लगातार नए-नए फीचर लॉन्च कर रहा है. अब इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने 'स्टे सेफ विद व्हाट्सएप’ कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन का उद्देश्य व्हाट्सएप के सुपर-टूल्स और सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में जागरूकता फैलाना है, जिससे यूजर्स आसानी से ऑनलाइन स्कैम, फ्रॉड और साइबर खतरों से बच सकें. इसके लिए एप पर अलग-अलग फीचर्स हैं.
व्हाट्सएप के टॉप सेफ्टी फीचर्स
टू-स्टेप वेरिफिकेशन से लेकर प्राइवेसी कंट्रोल तक, व्हाट्सएप के मजबूत सिक्योरिटी फीचर यूजर्स के लिए एक अटूट कवच के रूप में काम करते हैं. जैसे-
1. टू-स्टेप वेरिफिकेशन
यह फीचर आपके अकाउंट को रीसेट और वेरीफाई करते समय छह डिजिट के पिन की आवश्यकता के साथ आपके अकाउंट पर एक शील्ड की एक और लेयर जोड़ देता है. इसे आप अपनी सीक्रेट आइडेंटिटी के रूप में सोचें. इससे आप लोगों की ताक-झांक करने वाली नजरों से भी खुद को बचा सकते हैं. अगर आपका फोन हैक हो जाता है या आपका सिम कार्ड चोरी हो जाता है तो इससे कुछ हद तक सुरक्षा मिल सकती है.
2. प्राइवेसी सेटिंग्स के साथ अपनी पर्सनल डिटेल को कंट्रोल करें
प्राइवेसी सेटिंग से आप ये कंट्रोल कर सकते हैं कि आपकी पर्सनल डिटेल कौन देख सकता है और कौन नहीं. जैसे प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस, अबाउट और स्टेटस आदि कौन देख सकता है या कौन नहीं ये आप निर्धारित कर सकते हैं.
3. ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स के साथ रखें खुद को सुरक्षित
यह सुविधा आपको यह तय करने देती है कि आपको व्हाट्सएप ग्रुप में कौन जोड़ सकता है. आप इसकी मदद से किसी भी अनवांटेड ग्रुप में नहीं जोड़े जाएंगे. आप अपने आप को एक डिजिटल स्पाइडर वेब (एक ग्रुप चैट जिसका आप हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं) में पाते हैं, तो आप कोई अलर्ट भेजे बिना तेजी से बाहर निकल सकते हैं.
4. अपने लिंक किए गए डिवाइस पर नजर रखें
किसी भी अनऑथोराइज एक्सेस के बारे में देखते रहें. अगर आप कोई खराब डिवाइस देखते हैं, तो उसे तुरंत डिस्कनेक्ट कर दें. अगर आपको संदेह है कि आपके अकाउंट का व्हाट्सएप वेब/डेस्कटॉप के माध्यम से उपयोग किया जा रहा है, तो आप सभी कंप्यूटरों से पूर्ण लॉग आउट भी कर सकते हैं.
5. किसी भी अकाउंट को अपने आप ब्लॉक कर सकते हैं
व्हाट्सएप किसी भी संदिग्ध अकाउंट को 'ब्लॉक और रिपोर्ट' करने का एक सीधा तरीका देता है. यह सुनिश्चित करता है कि आप सुरक्षित रहें.