Reliance Jio Unlimited Cricket Plans
Reliance Jio Unlimited Cricket Plans इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जो 28 मई तक चलेगा. इस बार IPL का प्रसारण JioCinema ऐप पर होगा. IPL के शुरू होने में अभी 7 दिन बाकी है. वहीं रिलायंस जियो ने अनलिमिटेड क्रिकेट प्लान्स को लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा भी उठा सकेंगे. जियो के अनलिमिटेड क्रिकेट प्लान्स की कीमत 219 रुपये शुरू होती है.
मिलेगा क्रिकेट व्यूइंग एक्सपीरियंस
जियो की तरफ से निकाला गया नए प्लांस का फायदा मौजूदा ग्राहक के साथ ही नए ग्राहक भी उठा पाएंगे. इस प्लांस में यूजर्स को बेहतरीन क्रिकेट व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. इस प्लान का फायदा यूजर्स 24 मार्च, 2023 से ले सकते हैं.
ये हैं क्रिकेट प्लान्स
जियो की तरफ से तीन तरह के अनलिमिटेड क्रिकेट प्लान्स को निकाला गया है. इन प्लान्स की कीमत 219 रुपये, 399 रुपये और 999 रुपये है. जो क्रमश: 14 दिन, 28 दिन और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. अनलिमिटेड क्रिकेट प्लान्स के 219 रुपये वाले रिचार्ज में 25 रुपये का फ्री वाउचर 2GB डेटा, 399 रुपये वाले प्लान में 61 रुपये का फ्री वाउचर 6GB डेटा और 999 रुपये वाले प्लान में 241 रुपये का फ्री वाउचर 40GB डेटा के साथ आ रहा है. इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी.
मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा
रिलायंस जियो ने अपने अनलिमिटेड क्रिकेट प्लान्स को लॉन्च करने के साथ ही यह भी बताया कि इन प्लान्स को रिचार्ज करने के बाद अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आपके क्षेत्र में 5G सेवाएं उपलब्ध है. तो आप अनलिमिटेड डाटा एक्सेस कर सकेंगे.