scorecardresearch

'स्टाइल भी और सेफ्टी भी, दोस्त की मौत के बाद जयपुर के युवक ने बनाया अनोखा प्रोडक्ट

दोस्त की मौत के बाद रितेश ने सरकारी नौकरी छोड़ दी और बाइकर की सेफ्टी के लिए प्रोडक्ट बनाने लगे. सरकारी नौकरी छोड़ने से परिवार और पत्नी नाराज हो गए थे.

 Jaipur man unique products for bike rider Jaipur man unique products for bike rider

याराना फिल्म के अमिताभ बच्चन याद हैं आपको, एंग्री यंगमैन के कपड़ों की लाइटिंग आपको रील लाइफ की एक्टिंग का बस एक तरीका भर लगती होंगी. लेकिन अब कुछ ऐसे ही प्रयोग मार्केट में पहुंच चुके हैं जो आपकी रियल लाइफ को और ज्यादा सेफ बनाने के काम आएंगे. खासकर ये आपके लिए तब और ज्यादा अहम हो जाते हैं अगर आप एक बाइक राइडर हैं. वैसे इसके बनने के पीछे की कहानी और मकसद और ज्यादा गंभीर है. इसे एक इंजीनियर ने तैयार किया है वो भी सरकारी नौकरी छोड़कर.

'क्या है क्रूजर'

जयपुर के रितेश कोचेटा ने क्रूजर नाम की एक कंपनी बनाई है. इस कंपनी के तहत वो बाइक राइडर्स के लिए किट तैयार करते हैं. ये एक तरह की लाइटिंग किट है जिसे कपड़ों के ऊपर पहना जा सकता है. तो वहीं स्टिकर हेल्मेट के ऊपर लगाया जाता है. ये सभी प्रोडक्ट बाइक के साथ कनेक्ट किए जाते हैं. रात में बारिश में या फिर कोहरे में इनके जरिए बाइकर्स दूसरी बड़ी गाड़ी वालों को आसानी से नजर आ जाते हैं. रितेश कहते हैं कि बाइक राइडर्स के साथ ज्यादा हादसे होते हैं क्योंकि बड़ी गाड़ियां दूर से छोटी गाड़ियों को देख नहीं पाती.

'दोस्त की मौत के बाद की शुरूआत

सड़क हो या हाईवे सबसे ज्यादा जान का खतरा बाइक चलाने वाले लोगों को होता है. कई बार अंधेरे या फिर कोहरे में बाइक वाले बड़ी गाड़ी वालों को दिखाई नहीं पड़ते और यह भी हादसों की एक वजह बन जाती है रितेश के साथ भी साल 2009 में ऐसा ही हादसा सामने आया, और रितेश ने अपने दोस्त को खो दिया. रितेश का दोस्त गाड़ी रोक कर फोन पर बात कर रहा था तभी एक गाड़ी ने टक्कर मारी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

'शुरु में बीवी बहुत नाराज़ थी लेकिन एक दिन...'

रितेश बताते हैं कि ये शुरुआत आसान नहीं थी. रितेश ने जब सरकारी नौकरी छोड़ी तो घरवाले और बीवी दोनो नाराज हुए लोकिन एक बार वाइफ और बेटा की ट्रेन छूट गई, और वो जिस लोकेशन पर थीं वहां पर कोई सुविधा नहीं थी, ऐसे वक्त में कुछ बाइकर्स ने उनकी हेल्प की. जब बीवी ने बाइकर्स को मेरा नाम बताया तो उन लोगों ने उसका और बच्चे का बहुत ख्याल रखा और उन्हे सुरक्षित  घर पहुंचाया. तब उसे लगा कि पति कुछ अच्छा काम कर रहे हैं. फिर परिवार ने भी मेरे काम को समझा. 

'हादसे के बाद पीड़ित को ढूढंने में भी मदद'

रितेश के प्रोडक्ट आज मार्केट में बाइकर्स के बीच बेहद डिमांड में हैं. कई बाइकर्स बताते हैं कि क्रूजर के प्रोडक्ट न सिर्फ आपकी सेफ्टी रखते है बल्कि कई बार हादसे के बाद अंधेरे या पहाड़ी इलाके में उन्हे ढूढ़ंने में भी मदद करते हैं. अंकिता एक बाइक राइडर हैं वो 12 साल से बाइक राइड कर रही हैं. अंकिता बताती हैं कि मैं एक सोलो राइडर हूं अक्सर हाईवे पर कोहरा एक बड़ा संकट होता था लेकिन अब रितेश के प्रोडक्ट से सेफ्टी की चिंता नहीं होती. 

बाइक राइडर संतोष बताते हैं कि 2008 में  हम एक ट्रिप पर गए थे. हमने बेसिक रिफ्लेक्टर लगा रखे थे. हम मसूरी की तरफ जा रहे थे तभी एक राइडर की हेडलाइट खराब हो गई तब लगा कि रिफ्लेक्टर पैसिव सेफ्टी है. डायरेक्ट सेफ्टी के लिए कुछ और होना चाहिए. क्रूजर के प्रोडक्ट आपको ये सेफ्टी देते हैं. 

मार्केट में कई तरह के हेलमेट मौजूद है लेकिन हम सब जानते हैं कि हेलमेट का इस्तेमाल लोग सुरक्षा के लिए कम और चालान से बचने के लिए ज्यादा करते हैं लोगों को यह लगता है कि कई बार हेलमेट जैसी चीजों को पहनने से उनके स्टाइल में कमी आती है. लेकिन रितेश के प्रोडक्ट स्टाइल और सेफ्टी एक साथ देते हैं.