
हमने फिल्मों में रोबोट (Robot) को अलग-अलग काम करते देखा है लेकिन सोचिए, अगर रोबोट हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो जाए और हमारे एक इशारे पर हमारे कामों में हाथ बंटाने लग जाए तो हमारी जिंदगी कितनी आसान हो जाएगी. जापान के कारखानों में अक्सर रोबोट को छोटे मोटे काम करते या रेस्त्रां में खाना पहुंचाते देखा जा सकता है लेकिन एक ऐसा रोबोट तैयार हुआ है जो इंसानों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो केले को बड़ी आसानी से छील सकता है वो भी बिना नुकसान पहुचाएं. यह आसान नहीं था, कई कोशिशों और 13 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग देने के बाद शोधकर्ता ऐसा करने में कामयाब हो पाए. टोक्यो विश्वविद्यालय के शोधकर्ता हीचियोल किम ( Heecheol Kim), योशीयुकी ओहमुरा (Yoshiyuki Ohmura) और यासुओ कुनियोशी (Yasuo Kuniyoshi) ने रोबोट को ट्रेनिंग दी है.
शोधकर्ताओं की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो में रोबोट को लगभग तीन मिनट तक दोनों हाथों से एक केले को उठाते और छीलते हुए दिखाया गया है. यह शोध भविष्य में रोबोट द्वारा अन्य छोटे-छोटे काम जैसे ग्राहकों तक आसानी से कॉफी-चाय पहुंचाने की तरफ भी इशारा करता है.
शोधकर्ता कुनियोशी का मानना है कि बेहतर प्रशिक्षण के बाद रोबोट मनुष्यों के साधारण कामों को भी कर सकता है. जहां जापान में खाद्य कारखाना पूरी तरह से मजदूरों पर निर्भर है, प्रशिक्षण के बाद रोबोट मजदूरों की कमी को भी पूरा कर सकता है.