scorecardresearch

ऑनलाइन सेल खुलते ही भारत में दो मिनट के अंदर बिकीं रॉयल एनफील्ड एनिवर्सरी एडिशन 650 ट्विन मोटरसाइकिल

Royal Enfield Anniversary Edition 650: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च के दो मिनट के अंदर अपनी लिमिटेड एडिशन की 650 ट्विन मोटरसाइकिलों की 120 इकाइयां बेच ली हैं. रॉयल एनफील्ड की 120वीं वर्षगांठ के अवसर पर 60 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 मोटरसाइकिलों और 60 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लॉन्च किया गया.

Royal Enfield Anniversary Edition 650 Royal Enfield Anniversary Edition 650
हाइलाइट्स
  • सेल खुलते ही बिक गईं सारी बाइकें

  • 4.5 लाख रुपये से लेकर 4.8 लाख रुपये होगी कीमत

रॉयल एनफील्ड ने 6 दिसंबर को 2 मिनट के अंदर अपनी लिमिटेड एडिशन की 650 ट्वविन मोटरसाइकिलों की 120 इकाइयां बेची हैं. रॉयल एनफील्ड की 120वीं वर्षगांठ के अवसर पर 60 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 मोटरसाइकिलों और 60 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लॉन्च किया गया. रॉयल एनफील्ड ने इटली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मोटर शो EICMA 2021 में अपनी लोकप्रिय 650 ट्विन मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT650 को पेश किया था. 

सेल खुलते ही बिक गईं सारी बाइकें
रॉयल एनफील्ड की इस एनिवर्सरी एडिशन (Royal Enfield Interceptor 650 And RE Continental 650 GT 120th Anniversary Edition) मोटरसाइकिलों को देशभर के मोटरसाइकिल प्रेमियों ने खूब पसंद किया. भारत में ग्राहकों के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर कुल 120 एनिवर्सरी एडिशन मोटरसाइकिलें उपलब्ध थीं. बिक्री 6 दिसंबर, 2021 को शाम 7:00 बजे से शुरू हो गई है और सभी बाइक रिकॉर्ड समय के भीतर बिक गईं.

पूरे पैकेज में एनिवर्सरी एडिशन मोटरसाइकिलों के साथ एक विशेष ब्लैक आउट रॉयल एनफील्ड जेनुइन मोटरसाइकलिंग एक्सेसरीज किट और चौथे और पांचवें साल के लिए 3 साल की ओईएम वारंटी के अलावा एक एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिलें ग्राहकों के लिए जल्द ही दक्षिण-पूर्व एशिया, अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में खरीदने के लिए भी उपलब्ध होंगी.

क्या होगी कीमत?
रॉयल एनफील्ड ऑफिशल कॉन्फिगरेटर के मुताबिक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 120th Anniversary Edition की भारत में कीमत 4.5 लाख रुपये हो सकती है. वहीं Royal Enfield Continental GT 650 Anniversary edition की कीमत 4.8 लाख रुपये हो सकती है.

कैसी है डिजाइन?
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनिवर्सरी एडिशन के डिजाइन की बात करें तो इनके ईंधन टैंक पर एक ब्लैक क्रोम ट्रीटमेंट के साथ एक ब्लैक-आउट लुक दिया गया है, जिसमें डाई-कास्ट ब्रास बैज कंपनी द्वारा हाथ से पेंट किए गए पिनस्ट्रिप्स और प्रत्येक मॉडल का सीरियल नंबर लिखा गया है. बाइक्स में रॉयल एनफील्ड के 120 साल के अनुभव को बताने के लिए एक साइड पैनल सिंबल भी है, जबकि एग्जॉस्ट और राउंडेड हेडलाइट और अन्य डिजाइन पुराने मॉडल की ही तरह हैं.