scorecardresearch

Royal Enfield ने पेश की अपनी पहली क्रूजर बाइक Super Meteor-650, जानिए क्या है खासियत

काफी इंतजार के बाद आखिरकार Royal Enfield ने Super Meteor 650 को पेश कर ही दिया है. बाइक का अनावरण EICMA 2022 में किया गया.

Royal Enfield Super meteor 650 (Photo: Twitter) Royal Enfield Super meteor 650 (Photo: Twitter)
हाइलाइट्स
  • क्रूजर बाइक है Super Meteor 650

  • बाइक के होंगे दो वेरिएंट

बात बाइक की हो तो दिमाग में सबसे पहला नाम आता है रॉयल एनफील्ड. इस कंपनी ने लंबे समय से लोगों के बीच अपना नाम बनाया हुआ है. यह कंपनी अलग-अलग सेगमेंट्स के लिए अलग-अलग मॉडल बनाती है. पिछले काफी समय से रॉयल एनफील्ड के स्पेशल मॉडल, सुपर मीटियोर 650 (Super Meteor 650) बाइक की बात हो रही थी. और अब इस मॉडल को कंपनी ने दुनिया के सामने पेश किया है. इस बाइक को इटली में आयोजित EICMA 2022 शो में पेश किया गया. बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को भारत में होने वाली राइडर मेनिया इवेंट 2022 में भी शोकेस कर सकती है. 

क्रूजर बाइक है Super Meteor 650
आपको बता दें कि हाल ही में, अनवील हुई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 एक क्रूजर बाइक है. कंपनी ने इस बाइक को रेट्रो लुक में उतारा गया है. साल ही, इसमें 648 cc वाले पैरेलल-ट्विन इंजन भी हैं. इस बाइक के बाद, रॉयल एनफील्ड कंपनी की 650 सीसी इंजन वाली बाइकों की संख्या 3 हो गयी है. इससे पहले कंपनी Interceptor 650 और Continental GT 650 को मार्केट में उतार चुकी है. Royal Enfield जल्द ही सुपर मीटियोर 650 को भी भारत में लॉन्च करेगी. 

बाइक के होंगे दो वेरिएंट
रॉयल एनफील्ड कंपनी इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ पेश करेगी और हर एक वेरिएंट की अपनी कलर थीम होगी. पहला वेरिएंट है Super Meteor 650 Standard और दूसरा वेरिएंट है Super Meteor 650 Tourer. पहला वेरिएंट Astral Black, Astral Blue, Astral Green, Interstellar Gray and Interstellar Green जैसे कलर्स में आएगा. वहीं, दूसरे वेरिएंट को Celestial Red और Celestial Blue में खरीदने का विकल्प है. 

क्या है हाईट और ऊंचाई
बात डायमेंशन को करें तो यह बाइक यूजर फ्रेंजली है और साथ ही, स्टाइलिश भी है. बाइक की हाइट 740 एमएम है ताकि कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला लें और इसमें आरामदायक फुटरेस को जोड़ा गया है. बाइक का वजन 241 किलोग्राम है और कंपनी ने 135 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है. इस नई क्रूजर बाइक के व्हीलबेस को कंपनी ने लंबा बनाया है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 19 इंच के व्हील और रियर में 16 इंच के व्हील को लगाया है. बाइक में डिस्क ब्रेक भी बड़े दिए गए हैं.  

और क्या है खास 
इस क्रूजर बाइक में पहली बार कंपनी ने अपसाइड डाउन एमएम शोवा सोर्स्ड फ्रंट फोर्स और एलईडी हेडलैंप दिया है. इसके अलावा क्लस्टर स्विच और ट्रिपर नेविगेशन को जोड़ा है और सेमी डिजिटल कंसोल जैसे नए फीचर्स भी हैं. बात इंजन की करें तो बाइक में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर और ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है. यह इंजन 47 एचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 

आपको बता दें कि कंपनी इस बाइक की कीमत 3 से 4 लाख रुपए के बीच में तय कर सकती है.