scorecardresearch

अब सिर्फ आवाज से चलेगा आपका iPhone, Siri संभालेगी ज्यादातर ऐप्स का कंट्रोल

एप्पल अपने वॉइस असिस्टेंट Siri को और स्मार्ट बनाने की तैयारी में है. जल्द ही यूज़र्स सिर्फ अपनी आवाज़ से iPhone के ज्यादातर ऐप्स को कंट्रोल कर पाएंगे.

Siri Siri
हाइलाइट्स
  • Siri जल्द ही आपकी आवाज़ से कंट्रोल करेगी ज़्यादातर ऐप्स

  • Siri करेगी ऐप्स को कंट्रोल

एप्पल अपने वॉइस असिस्टेंट Siri को और स्मार्ट बनाने की तैयारी में है. जल्द ही यूजर्स सिर्फ अपनी आवाज से iPhone के ज्यादातर ऐप्स को कंट्रोल कर पाएंगे. नई अपडेट के बाद सिरी न सिर्फ कॉल करने, मैसेज भेजने या अलार्म सेट करने जैसे बेसिक काम करेगी, बल्कि थर्ड-पार्टी ऐप्स के अंदर भी डायरेक्ट एक्शन ले सकेगी. यानी, आपको स्क्रीन छूने की जरूरत ही नहीं होगी बस बोलकर ही आपका काम हो जाएगा.

हालांकि, यह फीचर iOS 18 के साथ लॉन्च होने वाला था, लेकिन ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन की रिपोर्ट के अनुसार, Apple को इंजीनियरिंग से जुड़ी कुछ टेक्निकल दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कहा जा रहा है कि अब यह फीचर iOS 26.4 अपडेट के साथ 2026 में आ सकता है.

क्या है App Intents फीचर?
App Intents दरअसल एक ऐसा सिस्टम होगा जो Siri को थर्ड-पार्टी और Apple ऐप्स में जाकर यूजर की तरफ से कोई काम करने की क्षमता देगा. जैसे, मैसेज भेजना, होटल बुक करना, नोट सेव करना या किसी ऐप में कोई टास्क पूरा करना. ये सब कुछ आपके लिए Siri करेगी.

यह एक बड़ा टेक्नोलॉजिकल शिफ्ट माना जा रहा है क्योंकि अब तक Siri सिर्फ जवाब देती थी, लेकिन अब वह एक ‘एक्टिव असिस्टेंट’ की भूमिका निभाएगी.

क्यों हो रही है देरी?
इस फीचर को लेकर अब भी कई सवाल उठ रहे हैं, खासतौर पर इसके भरोसेमंद और सटीक होने को लेकर. हर ऐप के साथ यह फीचर अलग तरह से काम करता है, और यही Apple के लिए एक बड़ी तकनीकी चुनौती बन गई है. यही वजह है कि लॉन्च में देरी हो रही है.

बड़े ब्रांड्स के साथ चल रहा है टेस्टिंग फेज
Apple अब इस फीचर को फुल-स्केल लॉन्च करने से पहले कुछ चुनिंदा बड़ी कंपनियों के साथ इसका टेस्ट कर रहा है. यह टेस्टिंग यह सुनिश्चित करेगी कि App Intents फीचर सभी यूजर्स के लिए स्मूद और सिक्योर हो. हालांकि, शुरुआत में यह फीचर हर ऐप के लिए उपलब्ध नहीं होगा. खासकर हेल्थ और बैंकिंग जैसे सेक्टर्स में Apple अभी सावधानी बरत रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन कैटेगरीज को Siri की पहुंच से बाहर भी रखा जा सकता है.