
सोशल मीडिया की दौड़ में भले ही इंस्टाग्राम और उसके रील्स ट्रेंडिंग में हों, लेकिन Snapchat आज भी युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है. दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम और दूसरे ऐप्स ने कई फीचर्स Snapchat से ही कॉपी किए हैं.
अब Memories फीचर पर लगेगा चार्ज
2016 में शुरू हुआ Snapchat Memories फीचर अब तक लाखों-करोड़ों यूज़र्स के लिए मुफ्त रहा है, लेकिन कंपनी ने अब बड़ा बदलाव किया है. जल्द ही यूज़र्स को सिर्फ 5GB तक की फ्री स्टोरेज मिलेगी. इसके बाद कंटेंट सेव करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना ज़रूरी होगा.
कितना लगेगा चार्ज?
TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक Snapchat स्टोरेज के लिए दो पेड प्लान्स लाएगा:
पुराने कंटेंट का क्या होगा?
Snapchat ने कहा है कि अगर किसी यूज़र का डेटा पहले से ही 5GB से ज़्यादा है, तो उसका कंटेंट तुरंत डिलीट नहीं किया जाएगा. ऐसे यूज़र्स को 12 महीने का टाइम दिया जाएगा ताकि वे या तो प्लान खरीद लें या फिर अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ डाउनलोड कर लें.
क्यों है Memories फीचर खास?
Snapchat की स्टोरी तो 24 घंटे में गायब हो जाती हैं, लेकिन Memories फीचर ने यूज़र्स को अपनी यादें हमेशा के लिए सेव करने का ऑप्शन दिया. कंपनी का दावा है कि अब तक लोगों ने यहां “ट्रिलियंस ऑफ डेटा” सेव किया है, और इसी वजह से अब स्टोरेज पेड किया जा रहा है.
भारतीय यूज़र्स पर असर
भारत में Snapchat खासकर युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है. ऐसे में इसका पॉपुलर फीचर पेड होना कई यूज़र्स को निराश कर सकता है. इसलिए अगर आपका डेटा 5GB से कम है तो चिंता की बात नहीं, लेकिन इससे ज़्यादा कंटेंट सेव करने वालों को अब जेब ढीली करनी होगी.