
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने भारतीय बाजार में नई 250 सीसी स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर बाइक वी स्टॉर्म एसएक्स (V-Strom SX) को आज लॉन्च कर दिया है. इसका 250cc इंजन विशेष रूप से SOCS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए भारत के लिए डेवल्प किया गया था.
इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही सुजुकी ने स्पोर्ट्स एडवेंचर सेगमेंट में कदम रखा है. सुजुकी V-Strom SX बाइक की कीमत 2.11 लाख है. V-Strom 250 भारत भर में सभी सुजुकी प्रीमियम डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बनेली टीआरके 251, 250 एडवेंचर जैसी मोटरसाइकिल से होगा.
कंपनी ने बताया कि उन्हें V-Strom SX के लॉन्च के साथ 250 सीसी एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में अपनी एंट्री की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. नई V-Strom SX को उन लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जो स्पोर्ट्स एडवेंचर बाइक को पसंद करते हैं.
इस बाइक में क्या है खास
Suzuki V-Strom 250 विदेश में बिकने वाली बाइक से काफी अलग है. इस बाइक में एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक लंबा visor, स्प्लिट-सीट सेट-अप आदि मिलते हैं.
इस बाइक में कितने कलर ऑप्शन
नई V-Strom 250 को तीन रंगों में पेश किया गया है, जिनमें Champion Yellow No. 2, Pearl Blaze Orange और Glass Sparkle Black शामिल हैं.
बाइक को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है
मोटरसाइकिल एडवांस्ड डिजिटल क्लस्टर और सुजुकी राइड कनेक्ट एप्लीकेशन से लैस है. एडवेंचर स्पोर्ट मोटरसाइकिल होने के लिहाज से बाइक को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है.
ये भी पढ़ें :