Electric Car
Electric Car भारत में कार का बाजार जिस तरह से तेजी पकड़ रहा है, वहीं लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वीकल्ज की मांग और प्रॉडक्शन दोनों में भी काफी तेजी आई है. मांगो में आयी तेजी से ये भी पता चलता है कि ग्राहकों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ज्यादा है. ऐसे में हम आपको कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं.
1. टाटा टिगोर ईवी : इसकी कीमत 12.49 लाख से शुरू होकर 13.64 लाख है. Tata Tigor EV उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो कम बजट की गाड़ी खरीदना चाहते हैं. ये गाड़ी 306 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.
2. टाटा नेक्सन ईवी : इसकी कीमत 14.79 लाख से रु.19.24 लाख तक है. Tata Nexon EV भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार में से एक है. ये मानक और 'मैक्स दो मॉडल में आती है. मानक मॉडल 30.2 kWh बैटरी के साथ आती है.
3. एमजी जेडएस ईवी : इसकी शुरूआती कीमत 22.0 लाख से रु. 25.88 लाख है. MG ने इस साल फेसलिफ़्टेड ZS EV को भारत में लॉन्च किया था. इलेक्ट्रिक SUV में 50.3 kWh का बैटरी पैक (461 किमी का दावा किया गया रेंज) मिलता है.
4. हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कीमत: इसकी शुरूआती कीमत 23.84 लाख से शुरू होकर 24.03 लाख तक है. Hyundai Kona EV 452 में 39.2 kWh की बैटरी आती है. इसे ड्राइविंग रेंज के लिए बेहतरीन कार माना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि ह्युंडई जल्द ही फेसलिफ़्टेड कोना इलेक्ट्रिक कार भी भारत में लॉन्च करने वाला है.
5. मिनी कूपर एसई : इसकी शुरूआती कीमत 47.20 लाख है. मिनी कूपर की लॉन्चिग इसी साल ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक ने किया था. इसमें 32.6 kWh की बैटरी मिलती है.
6. किआ EV6 : इसकी शुरूआती कीमत 59.95 लाख से रु. 64.95 लाख है. इसके दो मॉडल भारत में मिल रहे हैं. दोनों ही मॉडल में 77.4 kWh बैटरी है.ये गाड़ी 528 किमी की रेंज देता है.
7. बीएमडब्ल्यू आई4 : इसकी शुरूआती कीमत 69.90 लाख है. इस कार में बहुत सारी प्रीमियम सुविधाएँ हैं.