जब से एलन मस्क ने ट्विटर की जिम्मेदारी ली है तब से वो उसमें कई सारे बदलाव कर चुके हैं. अब ट्विटर यूजर्स के लिए एक बड़ी घोषणा में कंपनी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) एलोन मस्क ने खुलासा किया है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल के साथ-साथ एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की भी सुविधा देगा.
हो जाएगी वीडियो कॉल
एलोन मस्क के "ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप" की योजनाओं को हरी झंडी दिखाने के लगभग एक साल बाद यह घोषणा की गई है. इसके बाद, मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म में एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स और भुगतान जैसी सुविधाएं होंगी. ट्विटर के सीईओ ने बताया कि जल्द ही आपके हैंडल से इस प्लेटफॉर्म पर किसी से भी वॉयस और वीडियो चैट करने की सुविधा होगी, जिससे आप दुनिया में कहीं भी लोगों से अपना फोन नंबर दिए बिना बात कर सकते हैं." मस्क ने बताया कि ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कॉल एनक्रिप्टेड होंगी या नहीं?
बिना नंबर के हो जाएगी कॉल
ट्विटर की इस सुविधा से WhatsApp को सीधे टक्कर मिल सकती है. एक तरफ जहां WhatsApp से ऑडियो और वीडियो कॉल करना पूरी तरह से फ्री है हो सकता है कि ट्विटर इसके लिए चार्ज करे. ट्विटर पर पहले ही स्पेशल फीचर पाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक तरफ जहां आपको WhatsApp पर कॉल करने के लिए सामने वाले व्यक्ति के नंबर की जरूरत होती है. वहीं ट्विटर के लिए ऐसा नहीं होगा. ट्विटर यूजर्स दुनियाभर में किसी भी देश में ऑडियो और वीडियो कॉल कर पाएंगे. WhatsApp की तरह ही ट्विटर की वीडियो और ऑडियो कॉल एन्क्रिप्टेड होंगी. मतलब कोई तीसरा ऑडियो और वीडियो कॉल सुन नहीं पाएगा और न ही रिकॉर्ड कर पाएगा. एलन मस्क ने इससे पहले एक ट्विट में कहा था कि मैं भी चाहूं, तो किसी को वीडियो या कॉल
ट्विटर ने उन निष्क्रिय खातों को हटाने और संग्रहीत करने की योजना की भी घोषणा की है जिनका उपयोग कई सालों से नहीं किया गया है. यह प्लेटफॉर्म को साफ और अपडेट रखने के प्रयास का हिस्सा है.मैसेज को सुन सकता हूं.