View Counts for Tweets
View Counts for Tweets ट्विटर एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर से अब यूजर यह जान सकेंगे कि उनका ट्वीट कितनी बार देखा गया है. यह ठीक उसी तरह है जैसे सभी वीडियो पर व्यू काउंट दिखते है. यह फीचर कुछ यूजर्स को दिखाना भी शुरू हो गया है. इस फीचर को कंपनी ने ट्वीट के लिए व्यू काउंट (view counts for tweets) नाम दिया है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इस फीचर के जल्द आने के अपडेट के बारे में 9 दिसंबर को ट्वीट करके जानकारी दी थी.
एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि जल्द ही ट्वीट की व्यू संख्या देखने के लिए फीचर लाया जाएगा, जैसे वीडियो के व्यू काउंट दिखते हैं. साथ ही यह भी कहा था कि ट्विटर जितना लोग सोचते है उससे कहीं अधिक जीवित है. बता दें कि इससे पहले केवल ट्वीट करने वाले ही देख सकते थे कि उनके ट्वीट पर कितने व्यू आए है, वह भी केवल ट्विटर एनालिटिक्स पर.
पहले व्यू देखने का तरीका था लंबा
पहले ट्वीट पर कितने व्यू आए ये देखने का तरीका काफी लंबा था. इसके लिए यूजर्स को पहले एनालिटिक्स में जाना होता था और वहां से व्यू काउंट को देखना होता था कि कितने लोगों ने अपने ट्वीट के देखा और कितने लोगों ने उसपर रिएक्ट किया. साथ ही ही कितने लोगों ने इस ट्वीट को देखकर आपके प्रोफाइल पर विजिट किया है. लेकिन अब इस फीचर के आने के बाद ट्विटर यूजर लाइक, रीट्वीट और कोट ट्वीट के साथ ट्वीट के ऊपरी बाएं कोने पर व्यू काउंट देख सकेंगे.
ऐसे करेगा काम
यूजर्स पहले की तरह अब भी अपनी पोस्ट पर एनालिटिक्स देख सकते हैं. इसके लिए आपको ट्वीट पर टैप करना होगा और वहां पर लिखे व्यू ट्वीट एक्टिविटी पर टैप करना होगा. इसमें दिए गए ग्राफ को देखना होगा. जहां पर यूजर को उनके ट्वीट पर इंप्रेशन यानी ट्वीट पर कितनी बार देखा गया. ट्वीट के डिटेल्स को लोगों ने कितनी बार देखा, कितने लोगों ने आपके ट्वीट से प्रोफाइल पर विजिट किया और आपके कितने फॉलोअर्स इस ट्वीट से बढ़े हैं.