Twitter 
 Twitter कई बार हम कुछ पोस्ट केवल कुछ ही लोगों को दिखाना चाहते हैं. व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर इसका ऑप्शन दिया गया है. लेकिन अब आप अपने ट्वीट भी जिनसे चाहते हैं उन्हें दिखा सकेंगे. जी हां, ट्विटर ने इसके लिए नया फीचर लॉन्च कर दिया है. जिसे ट्विटर सर्किल नाम दिया गया है. इसकी मदद से ट्विटर यूजर्स अपनी मर्जी से चुन सकेंगे कि वे किसे अपना ट्वीट दिखाना चाहते हैं.
कुछ ही लोगों को दिखा सकेंगे अपना ट्वीट
बता दें, पहले ये फीचर कुछ ही यूजर्स के लिए था, लेकिन अब इस सुविधा का सभी ट्विटर यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है. अब ये वेबसाइट, आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस सभी पर उपलब्ध है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 'सर्किल' फीचर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे लोकप्रिय इमेज-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'क्लोज फ्रेंड्स' फीचर के समान ही है.
क्या है ट्विटर सर्किल?
ट्विटर सर्कल में लोगों के पास यह चुनने की सुविधा है कि ट्वीट-दर-ट्वीट के आधार पर उनका कॉन्टेंट कौन देख सकता है और उससे जुड़ सकता है. इससे अलावा आप अगर ट्विटर पर चुनिंदा लोगों के साथ अंतरंग बातचीत करना चाहते हैं, तो सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नए फीचर में आप 150 दूसरे ट्विटर यूजर्स को जोड़ सकेंगे.
कैसे कर सकेंगे इसका उपयोग?
हालांकि, हर यूजर के पास केवल एक ट्विटर सर्किल हो सकता है. यूजर केवल अपने खुद के ट्विटर सर्कल की लिस्ट को देख सकेंगे, वे किसी और की लिस्ट को नहीं देख पाएंगे. इसके आलावा, आपके सर्किल में भेजे गए ट्वीट्स को रीट्वीट नहीं किया जा सकता है. अगर कोई यूजर किसी ऐसे यूजर के ट्वीट को नहीं देखना चाहते हैं जिसने उन्हें अपने सर्कल में जोड़ा है, तो वे उसे ट्विटर पर अनफॉलो, ब्लॉक या म्यूट ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं.