scorecardresearch

Kara Pod: क्या है कारा पॉड मशीन... हवा से पानी बनाएगी... चंद सेकेंड में कॉफी भी कर देगी तैयार... लेकिन कैसे... यहां जानिए

कारा पॉड एक ऐसी मशीन है, जो हवा में मौजूद नमी से पानी बनाती है. इतना ही नहीं यह मशीन चंद  सेकेंड में कॉफी भी तैयार कर देती है. इस कारा पॉड मशीन में दो नोजल लगे हैं, एक शुद्ध पानी के लिए और दूसरा कॉफी के लिए. आइए जानते हैं यह मशीन कैसे काम करती है.

Cara Pod (photo: social media) Cara Pod (photo: social media)
हाइलाइट्स
  • कारा पॉड मशीन हर दिन 4 लीटर बना सकती है पानी 

  • कारा पॉड मशीन की कीमत है करीब 41 हजार रुपए

हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बता रहे हैं, जो सीधे हवा से पानी बना देगी. इतना ही नहीं यह मशीन चंद सेकेंड में आपके लिए कॉफी भी तैयार कर देगी. जी हां, इस मशीन का नाम कारा पॉड (Kara Pod) है. इस मशीन को लगाने के लिए किसी खास पाइपलाइन की जरूरत नहीं, बस प्लग इन करें और यह मशीन अपना काम शुरू कर देगी. 

यह मशीन ऐसे बनाती है पानी 
कारा पॉड एक एटमोस्फियरिक वाटर जनरेटर है, जो हवा में मौजूद नमी से पानी बनाता है. कारा पॉड मशीन हवा को अपने अंदर खींच लेती है और वायु में मौजूद नमी को पानी में बदल देती है. यह पानी एक दम शुद्ध होता है, जिसे आप पीने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

कारा पॉड मशीन इस पानी से चंद सेकेंड में कॉफी भी बना देती है. कारा पॉड में दो नोजल लगे हैं, एक शुद्ध पानी के लिए और दूसरा कॉफी के लिए. कारा पॉड मशीन को लगाने के लिए किसी खास पाइपलाइन की जरूरत नहीं, बस प्लग इन कीजिए और यह मशीन काम करनी शुरू कर देगी. 

सम्बंधित ख़बरें

हर दिन इतने लीटर पानी करती है तैयार
कारा पॉड मशीन हर दिन लगभग 4 लीटर पानी तैयार करती है. इस मशीन की कीमत लगभग 41 हजार रुपए है. कारा पॉड मशीन आपकी नल और बोतलबंद पानी पर निर्भरता कम कर देगी. इससे आप पानी खरीदने के पैसे बचा सकते हैं. कारा पॉड को CES 2025 में प्रदर्शित किया गया था और इसे घरेलू उपकरण श्रेणी में 2025 का CES इनोवेशन अवार्ड मिला था.

कारा वाटर की स्थापना साल 2017 में कोडी सूडेन और माइकल डि जियोवाना ने की थी. दोनों एक ऐसी मशीन बनाना चाहते थे जो दूषित पदार्थों से मुक्त स्वच्छ पेयजल प्रदान कर सके. सूडेन की इस तकनीक में रुचि तब शुरू हुई जब उन्होंने वास्तुकला का अध्ययन करते हुए हवा से पानी इकट्ठा करने के प्रयोग शुरू किए. अंततः उन्होंने हवा से नमी इकट्ठा करने पर एक शोध पत्र लिखा, जो अंततः कंपनी की तकनीक का आधार बना.

कैसे काम करती है कारा पॉड मशीन 
1. कारा पॉड मशीन सबसे पहले हवा को अपने अंदर खींचती है.
2. इसके बाद हवा में मौजूद नमी को सोख लेती है. 
3. फिर सोखी हुई नमी को गर्म करके और फिर एक दोहरे चरण वाली यूवी स्टरलाइजेशन प्रणाली और एक कार्बन फिल्टर से गुजारकर पानी को शुद्ध कर देती है. 
4. इस शुद्ध पानी को आप कॉफी बनाने या पीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. कारा पॉड मशीन को आप कहीं भी प्लग इन करके प्रयोग कर सकते हैं. ऐसे में इस मशीन को लगाने के लिए किसी पाइपलाइन की जरूरत नहीं होती. 
6. कारा पॉड पर्यावरण के अनुकूल है. यह पूरी तरह से कंपोस्टेबल कॉफी पॉड्स का उपयोग करता है. 
7. कारा पॉड मशीन नल और बोतलबंद पानी पर निर्भरता कम करती है और प्रतिवर्ष पैसे बचाती है.